
अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) लगातार सुर्खियों में है. फिल्म को लेकर हर दिन एक नई अपडेट सामने आ रही है. हाल ही में फिल्म से अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का लुक शेयर किया गया था. बिग बी के बाद अब साउथ सुपरस्टार नागार्जुन (Nagarjuna) का लुक भी रिवील कर दिया गया है.
नागार्जुन का फर्स्ट लुक आया सामने
‘ब्रह्मास्त्र’ 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. रिलीज से पहले ही फिल्म और इसकी स्टारकास्ट को लेकर एक बज बना हुआ है. तमाम अपडेट्स के बीच ‘ब्रह्मास्त्र’ से नागार्जुन का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है, जिसमें वो नंदी के दमदार अवतार में दिखाई दे रहे हैं. करण जौहर ने सोशल मीडिया हैंडल पर नागार्जुन के फर्स्ट लुक को शेयर किया है.

करण ने फोटो शेयर करते हुए चंद शब्दों में ये बताने की कोशिश की है कि फिल्म में नागार्जुन एक पावरफुल रोल अदा करने जा रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया है कि 15 जून को 'ब्रह्मास्त्र' का ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है, जिसका लोग लंबे समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म में नागार्जुन अनीश वशिष्ठ का किरदार निभाते दिखाई देंगे.
स्पेन में शर्टलेस हुए Ranbir Kapoor, Shraddha Kapoor के साथ पानी में किया रोमांस
'ब्रह्मास्त्र' में अमिताभ बच्चन प्रोफेसर अरविंद चतुर्वेदी की भूमिका अदा करते दिखेंगे. इसके अलावा फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) शिवा का रोल प्ले कर रहे हैं. वहीं आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ईशा के कैरेक्टर में दिखने वाली हैं. बिग बी, आलिया, रणबीर और नागार्जुन के अलावा फिल्म में मौनी रॉय भी नजर आने वाली हैं. फिल्म से मौनी रॉय का लुक भी सामने आ चुका है, जिसमें वो बेहद डरावनी नजर आ रही थीं.
9 सितंबर को 'ब्रह्मास्त्र' पांच भाषाओं, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज की जायेगी. आप फिल्म देखने जा रहे हैं या नहीं?