scorecardresearch
 

A R Rahman ने बेटी खतीजा रहमान के लिए रखा म्यूजिकल वेडिंग रिसेप्शन, दिग्गज सितारों ने बढ़ाई पार्टी की शान

खतीजा की जिंदगी के खास लम्हें पर बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण, जावेद अली, सोनू निगम, हनी सिंह, संगीतकार शिवमणि और जतिन पंडित ने पहुंचकर शाम की रौनक बढ़ा दी.

Advertisement
X
ए. आर. अमीन, ए आर रहमान, खतीजा, रियासदीन शेख मोहम्मद, हनी सिंह
ए. आर. अमीन, ए आर रहमान, खतीजा, रियासदीन शेख मोहम्मद, हनी सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 10 जून को था खतीजा का रिसेप्शन
  • हनी सिंह शेयर की पोस्ट

मई महीने में ए आर रहमान (A.R. Rahman) की बेटी खतीजा रहमान ने ऑडियो इंजीनियर रियासदीन शेख मोहम्मद से शादी करके जिंदगी की नई शुरूआत की. वहीं अब शादी के बाद ए आर रहमान ने बेटी के लिये एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी रखी. खतीजा और रियासदीन शेख मोहम्मद का वेडिंग रिसेप्शन 10 जून को था, जिसकी पिक्चर्स सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं. 

खतीजा का ग्रैंड रिसेप्शन 
ए आर रहमान ने खतीजा और रियासदीन का रिसेप्शन चेन्नई में रखा था, जहां उनके चंद करीबियों और दोस्तों ने शिरकत की. खास बात ये है कि रिसेप्शन पार्टी को ए आर रहमान ने इसे एक म्यूजिकल पार्टी में बदल दिया था. खतीजा और रियासदीन के रिसेप्शन पर म्यूजिक इंडस्ट्री के कई जाने-माने सिंगर्स ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से समा बांध दिया. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ARR (@arrahman)

जिस स्टेज पर KK ने किया था परफॉर्म, Arjun Kanungo ने बताया उसका सच, बोले- मैं सांस नहीं ले पा रहा था

खतीजा की जिंदगी के खास लम्हें पर बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण, जावेद अली, सोनू निगम, हनी सिंह, संगीतकार शिवमणि और जतिन पंडित ने पहुंचकर शाम की रौनक बढ़ा दी. इन सबके अलावा पार्टी में मनीषा कोइराला, फिल्म मेकर मणिरत्नम और शेखर कपूर को भी देखा गया. वहीं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी दूल्हा-दुल्हन को आर्शीवाद देने पहुंचें. हनी सिंह ने इंस्टाग्राम पर रिसेप्शन की फोटोज शेयर करते हुए कपल को आर्शीवाद भी दिया है. 

Advertisement

Shah Rukh Khan की दीवानी हुईं Urfi Javed, बोलीं- मुझे आर्यन नहीं उनके फादर पर है क्रश

ए आर रहमान ने इंस्टाग्राम पर बेटी के रिसेप्शन की फोटोज भी शेयर की है. फोटोज में खतीजा पर्पल कलर के लहंगे के साथ मैचिंग का हिजाब पहने दिख रही हैं. आउटफिट के साथ खतीजा ने लेयर्ड नेकलेस और मैचिंग मांग टीका पहनकर अपने लुक को कंप्लीट किया. रिसेप्शन पर वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. वहीं दूल्हे राजा ब्लैक कलर के टैक्सीडो में बेहद कमाल लग रहे थे. बेटी के रिसेप्शन पर ए आर रहना ब्लू कलर के कुर्ता पायजामा में नजर आये और इस दौरान उनके चेहरे पर वही खुशी दिखी, जो शादी वाले एक बेटी के पिता के चेहरे पर होती है. 

 

Advertisement
Advertisement