
एक तरफ टोक्यो ओलंपिक 2020 में मीराबाई चानू के जीत का जश्न चल रहा था, वहीं दूसरी ओर रेसलर प्रिया मलिक ने भी कुश्ती चैपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर भारतीयों की खुशी को दुगना कर दिया. लेकिन लोगों ने एक भूल कर दी. लोग प्रिया मलिक को टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने की बधाई देने लगे थे. इस लिस्ट में एक्टर-मॉडल और स्पोर्ट्स आइकन मिलिंद सोमन भी शामिल थे. उन्होंने प्रिया को ओलंपिक में जीत की बधाई दे दी. बाद में जब लोगों ने उन्हें टोका तो मिलिंद को अपनी भूल का एहसास तो हुआ पर उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट करने से मना कर दिया.
मिलिंद ने प्रिया मलिक को बधाई देते हुए लिखा 'थैंक्यू प्रिया मलिक #gold #TokyoOlympics #wrestling...Mt Olympus में आपका स्वागत है.' उनके इस ट्वीट के आने के बाद लोगों ने उन्हें बताया कि प्रिया मलिक ने ओलंपिक्स में नहीं बल्कि बुडापेस्ट में आयोजित कैडेट वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत को जीत दिलवाई है. एक यूजर ने लिखा 'प्लीज गूगल कर लें और ढूंढें कि उन्होंने किस स्पोर्ट इवेंट में जीत दर्ज की है...किसी को बधाई ट्वीट देना इतना जरूरी नहीं है जब उसके बारे में पता नहीं है.' इसपर मिलिंद ने यूजर को जवाब दिया 'हां मुझे चेक कर लेना चाहिए था.'
टिस्का चोपड़ा ने मीराबाई चानू की जगह लगाई किसी और की फोटो, बुरी तरह हो गईं ट्रोल
Thank you Priya Malik! #gold #TokoyoOlympics #wrestling welcome to Mt Olympus 👏👏👏👏🙂
— Milind Usha Soman (@milindrunning) July 25, 2021
मिलिंद ने किया ट्वीट डिलीट करने से मना
ट्वीट की इस कड़ी में एक यूजर ने लिखा 'सर प्लीज ट्वीट डिलीट कर दें. उन्होंने हंगरी में हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता है. मैं भी शुरुआत में काफी एक्साइटेड हो गया था.' यूजर के इस ट्वीट पर मिलिंद ने लिखा 'हां मुझे अब पता चल गया है और मैं अब भी खुश हूं. और मैं अपना ट्वीट डिलीट नहीं करूंगा, कभी कभी गलती करना बुरी बात नहीं है.' मिलिंद के इस ट्वीट पर कई लोगों ने उन्हें अप्रीसिएट भी किया.

धोनी और रणवीर सिंह का दोस्ताना, फुटबॉल ग्राउंड में गले लगाते आए नजर
टिस्का चोपड़ा ने भी की भूल
मिलिंद से पहले टिस्का चोपड़ा ने भी मीराबाई चानू को बधाई देने में बड़ी गलती कर दी थी. टिस्का ने मीराबाई की जगह इंडोनेशिया की वेटलिफ्टर Aisah Cantika की फोटो शेयर कर लिख दिया 'तुमने हमें गौरवांवित किया है'. हालांकि टिस्का ने अपनी गलती के लिए जल्द माफी भी मांग ली. उन्होंने लिखा 'अच्छा लगा कि आप लोगों को मजा आया. वो एक भूल थी, मुझे अपनी गलती का एहसास है...इसका ये मतलब नहीं कि मैं मीराबाई चानू पर फक्र महसूस नहीं करती.'