
टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत के लिए भारतीय वेटलिफ्टर ने पहला पदक जीतकर भारतीयों को प्रफुल्लित कर दिया. उनकी इस जीत पर बॉलीवुड स्टार्स भी गदगद हो गए. रणदीप हुड्डा से लेकर तापसी पन्नू तक कई सेलेब्स ने मीराबाई चनू की उपलब्धि पर उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी. एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा ने भी मीराबाई की फोटो शेयर कर उन्हें जीत की बधाई देनी चाही, लेकिन एक्ट्रेस ने एक बड़ी गलती कर दी.
मीराबाई की जगह इस वेटलिफ्टर की फोटो लगाई
दरअसल, टिस्का चोपड़ा ने मीराबाई चनू की जगह इंडोनेशिया की वेटलिफ्टर Aisah Cantika की फोटो शेयर कर लिख दिया 'तुमने हमें गौरवांवित किया है'. हालांकि टिस्का ने नाम मीराबाई चनू का ही लिखा पर उनकी ये गलती लोगों की नजरों से बच नहीं पाई. टिस्का के इस ट्वीट पर कई लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया.
कुछ नया लेकर आ रही हैं मलाइका अरोड़ा, अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर दी हिंट

यूजर्स ने किया ये कमेंट
एक यूजर ने लिखा 'कोई बात नहीं सेनोरिटा, बड़े बड़े देशों में ऐसी छोटी छोटी गलतियां हो ही जाती हैं.' एक अन्य यूजर ने लिखा 'सही से माफी मांगें, सिर्फ फॉर्मेलिटी मत निभाइए'. एक ने लिखा 'ये बॉलीवुड वाले मीडिया में आने के लिए कुछ भी पोस्ट कर देते हैं. अपनी प्रेजेंस ऑफ माइंड को बढ़ाएं'. एक यूजर ने लिखा 'बहुत दुख की बात है कि आपने पहचाना भी नहीं कि किसने दिल जीता है.' एक ने टिस्का की इस गलती को 'शर्मनाक' तक कह दिया.
किसी महल से कम नहीं शनाया कपूर का घर, देखें Inside Photos
She is not Mirabai Chanu. She is the Indonesian lifter who won bronze 🥉 https://t.co/p1jnFJeVAe
— Ziaul Islam (জিয়াউল ইছলাম)🇮🇳 (@real_ziaulislam) July 24, 2021
Koi baat nahi Senorita. Bade bade desho mein aisi choti choti galtiyan ho hi jati hain 😂
— SB (@saileshbhatt1) July 24, 2021
Apologize properly, dont do formality again
— Siddharth gupta (@Siddhar75193691) July 24, 2021
— Aarav122 (@cricchamps12) July 24, 2021
This is exactly how 99% of us Indians are. We have no clue who are athletes are, how they look, how they have reached where they have reached, how their journey has been. But here we are, following a trend to post an appreciation only after they have achieved success.
— Arnab Gupta (@ArnabGu21088378) July 24, 2021
Shame!!!!!
— Kk (@skkanta) July 24, 2021
So sad that u even didn’t recognised who won the heart. Still proud as a Manipuri..
— priyokumar (@priyothouna) July 24, 2021
टिस्का ने मांगी माफी
हालांकि टिस्का को अपनी गलती का जल्द एहसास हो गया और उन्होंने माफी भी मां ली. उन्होंने सॉरी तो कह दिया पर साथ भी ट्रोल करने वाले यूजर्स को भी रिप्लाई किया. वे लिखती हैं 'अच्छा लगा कि आप लोगों को मजा आया. वो एक भूल थी, मुझे अपनी गलती का एहसास है...इसका ये मतलब नहीं कि मैं मीराबाई चनू पर फक्र महसूस नहीं करती.'
Sorry - made a mistake 🙏🏼♥️ https://t.co/yo8BkbGviy
— Tisca Chopra (@tiscatime) July 24, 2021
Glad you guys had fun! That was a genuine mistake, am so sorry .. still doesn’t mean I am not proud of @mirabai_chanu at the #TokyoOlympics .. and of the rest of our contingent 🤷🏻♀️ https://t.co/S1LDEEilnv
— Tisca Chopra (@tiscatime) July 24, 2021
मीराबाई की जीत का मना देशभर में जश्न
बता दें टोक्यो ओलंपिक 2020 में मीराबाई चनू ने 49 किलोग्राम महिला वर्ग में सिल्वर मेडल जीता और भारत को गौरवान्वित महसूस कराया है. उनकी इस कामयाबी को देशभर में सेलिब्रेट किया गया है.