scorecardresearch
 

टिस्का चोपड़ा ने मीराबाई चनू की जगह लगाई किसी और की फोटो, बुरी तरह हो गईं ट्रोल

ट‍िस्का चोपड़ा ने मीराबाई चनू की जगह इंडोनेश‍िया की वेटल‍िफ्टर Aisah Cantika की फोटो शेयर कर लिख दिया 'तुमने हमें गौरवांव‍ित किया है'. हालांकि ट‍िस्का ने नाम मीराबाई चनू का ही लिखा पर उनकी ये गलती लोगों की नजरों से बच नहीं पाई.

Advertisement
X
ट‍िस्का चोपड़ा
ट‍िस्का चोपड़ा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मीराबाई चनू ने ओलंप‍िक में देश को दिलाया पहला पदक
  • ट‍िस्का चोपड़ा ने गलत फोटो लगाकर दी बधाई
  • यूजर्स ने ट‍िस्का को जमकर किया ट्रोल

टोक्यो ओलंप‍िक 2020 में भारत के लिए भारतीय वेटलिफ्टर ने पहला पदक जीतकर भारतीयों को प्रफुल्ल‍ित कर दिया. उनकी इस जीत पर बॉलीवुड स्टार्स भी गदगद हो गए. रणदीप हुड्डा से लेकर तापसी पन्नू तक कई सेलेब्स ने मीराबाई चनू की उपलब्ध‍ि पर उन्हें सोशल मीड‍िया के जर‍िए बधाई दी. एक्ट्रेस ट‍िस्का चोपड़ा ने भी मीराबाई की फोटो शेयर कर उन्हें जीत की बधाई देनी चाही, लेक‍िन एक्ट्रेस ने एक बड़ी गलती कर दी. 

मीराबाई की जगह इस वेटल‍िफ्टर की फोटो लगाई 

दरअसल, ट‍िस्का चोपड़ा ने मीराबाई चनू की जगह इंडोनेश‍िया की वेटल‍िफ्टर Aisah Cantika की फोटो शेयर कर लिख दिया 'तुमने हमें गौरवांव‍ित किया है'. हालांकि ट‍िस्का ने नाम मीराबाई चनू का ही लिखा पर उनकी ये गलती लोगों की नजरों से बच नहीं पाई. ट‍िस्का के इस ट्वीट पर कई लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया. 

कुछ नया लेकर आ रही हैं मलाइका अरोड़ा, अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर दी हिंट

ट‍िस्का चोपड़ा ट्व‍िटर स्क्रीनशॉट

यूजर्स ने किया ये कमेंट 

एक यूजर ने लिखा 'कोई बात नहीं सेनोरिटा, बड़े बड़े देशों में ऐसी छोटी छोटी गलतियां हो ही जाती हैं.' एक अन्य यूजर ने लिखा 'सही से माफी मांगें, सिर्फ फॉर्मेल‍िटी मत निभाइए'. एक ने लिखा 'ये बॉलीवुड वाले मीड‍िया में आने के लिए कुछ भी पोस्ट कर देते हैं. अपनी प्रेजेंस ऑफ माइंड को बढ़ाएं'. एक यूजर ने लिखा 'बहुत दुख की बात है कि आपने पहचाना भी नहीं कि किसने दिल जीता है.' एक ने ट‍िस्का की इस गलती को 'शर्मनाक' तक कह दिया. 

Advertisement

किसी महल से कम नहीं शनाया कपूर का घर, देखें Inside Photos 

ट‍िस्का ने मांगी माफी 
 
हालांकि ट‍िस्का को अपनी गलती का जल्द एहसास हो गया और उन्होंने माफी भी मां ली. उन्होंने सॉरी तो कह दिया पर साथ भी ट्रोल करने वाले यूजर्स को भी रिप्लाई किया. वे लिखती हैं 'अच्छा लगा कि आप लोगों को मजा आया. वो एक भूल थी, मुझे अपनी गलती का एहसास है...इसका ये मतलब नहीं कि मैं मीराबाई चनू पर फक्र महसूस नहीं करती.' 

मीराबाई की जीत का मना देशभर में जश्न
 
बता दें टोक्यो ओलंप‍िक 2020 में मीराबाई चनू ने 49 किलोग्राम महिला वर्ग में सिल्वर मेडल जीता और भारत को गौरवान्वित महसूस कराया है. उनकी इस कामयाबी को देशभर में सेलिब्रेट किया गया है.

 

Advertisement
Advertisement