scorecardresearch
 

चोपड़ा खानदान में पसरा मातम, 72 की उम्र में मनारा के पिता का निधन, लंबे समय से थे बीमार

चोपड़ा खानदान में शोक की लहर दौड़ गई है. मन्नारा चोपड़ा के पिता रमन राय हांडा का निधन हो गया है. वो दिल्ली हाई कोर्ट में वकील हुआ करते थे. रमन का निधन मुंबई में हुआ. उनका अंतिम संस्कार 18 जून को यानी दो दिन बाद किया जाएगा.

Advertisement
X
मनारा चोपड़ा के पिता का निधन
मनारा चोपड़ा के पिता का निधन

Mannara Chopra Father Death: प्रियंका चोपड़ा की कजिन मनारा चोपड़ा के पिता रमन राय हांडा का निधन हो गया है. उन्होंने 72 की उम्र में आखिरी सांस ली. वो अपने पीछे पत्नी कामिनी और बेटियां मन्नारा और मिताली को छोड़ गए हैं. वो पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. रमन का निधन मुंबई में हुआ. उनका अंतिम संस्कार 18 जून को यानी दो दिन बाद किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक कई रिश्तेदार विदेश से आएंगे, इसलिए ये तारीख रखी गई है. ताकि हर कोई उनके अंतिम दर्शन कर सके. मालूम हो कि वो पिछले कुछ समय से अपने परिवार के साथ मुंबई में ही रह रहे थे.

मनारा ने बताया परिवार की हिम्मत

रमन दिल्ली हाई कोर्ट में वकील थे. अचानक आई इस दुख की खबर ने हर किसी को चौंका दिया है. हर कोई इस संवेदनशील माहौल में परिवार को श्रद्धांजलि और संवेदना प्रकट कर रहा है. खुद मनारा ने भी पिता के मौत की जानकारी देते हुए एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की. एक्ट्रेस ने फोटो के साथ ओम नम: शिवाय से शुरुआत की और लिखा- गहरे दुख और शोक के साथ हम आपको ये सूचित करते हैं कि हमारे प्रिय पिता का 16/06/2025 को निधन हो गया. वो हमारे परिवार की ताकत और सहारे का स्तंभ थे.

चोपड़ा-हांडा परिवार में है गहरा नाता

मनारा ने साथ ही बताया कि उनके पिता का अंतिम संस्कार दोपहर 1 बजे अंबोली, अंधेरी वेस्ट के श्मशान घाट में किया जाएगा. बता दें, हांडा और चोपड़ा परिवार में गहरा नाता है. मनारा का असली नाम बार्बी हांडा है. फिल्मों में आने के बाद एक्ट्रेस ने इसे बदल लिया था. मनारा, प्रियंका चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा बहने हैं, लेकिन बावजूद इसके मुश्किल ही मनारा कभी इसका जिक्र करती हैं. सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इसका जिक्र भी किया था. 

Advertisement

मनारा ने कहा था कि "अगर मैं अपने परिवार का नाम लेती, तो लोग मुझे नेपो किड कह देते. वे कहते कि मेरी खुद की कोई पहचान नहीं है. अब जब मैंने उनका नाम नहीं लिया, तो उन्होंने एक और कहानी बना दी कि मेरी अपनी बहनों से रिश्ते अच्छे नहीं हैं. जबकि मेरे रिश्ते पूरी तरह साफ और स्पष्ट हैं.''

वहीं प्रियंका चोपड़ा भी मनारा के बारे में बात कर चुकी हैं. वो उनकी प्यारी छोटी बहन हैं. प्रियंका ने कहा था कि "मैं जब बड़ी हो रही थी, तो मैं उसे देखकर इंस्पायर होती थी, क्योंकि मैंने देखा कि वो खुद अपने दम पर चीजें खरीद सकती थी. वो बेहतरीन जगहों पर रह सकती थी, जो चाहें कर सकती थी. और अपनी शर्तों पर दुनिया को जी सकती थी. ये एक ऐसी बात थी जो मैंने उससे सीखी. ये भावना मेरे अंदर बस गई थी.''

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement