हुमा कुरैशी की फेमस वेब सीरीज 'महारानी' का सीजन 2 जल्द स्ट्रीम होने वाला है. इस सीरीज का नया टीजर रिलीज हो गया है, जिसमें सोहम शाह को भाषण देते देखा जा सकता है. वेब सीरीज 'महारानी' में सोहम शाह ने पावरफुल और कॉम्प्लेक्स इंसान भीमा भारती का रोल निभाया था. इस रोल में उन्हें खूब पसंद भी किया गया. अब सोहम शाह, अपनी ऑनस्क्रीन पत्नी सीएम रानी भारती से सीधी टक्कर लेने को तैयार हैं.
जल्द आ रही है 'महारानी'
'महारानी' के दूसरे सीजन में सोहम नए जोश और बिल्कुल नए अवतार के साथ वापस आ गए हैं. इस लुक में उन्होंने दाढ़ी और मूंछें कैरी की हैं. भीमा भारती के उनके इस नए लुक ने फैंस को काफी क्यूरियस कर दिया है. वहीं हुमा कुरैशी एक बार फिर साधारण लिबास में नजर आने वाली हैं. टीजर में हुमा के एकदम अलग अंदाज को देखा जा सकता है. पहले सीजन वाली रानी भारती का बर्ताव अब बिल्कुल बदल गया है. टीजर से साफ है कि दोनों पति-पत्नी के बीच में जबरदस्त युद्ध होने वाला है.
इस बात में कोई संदेह नहीं कि सोहम शाह और हुमा कुरैशी कमाल के एक्टर्स हैं और अपने किरदारों को निभाने के लिए उसकी गहराई तक में उतर जाते हैं. यह बात 'महारानी' सीजन 1 के साथ दोनों ने साबित कर दी थी. उसी तरह सीजन 2 के लिए उनके किरदारों में बदलाव स्क्रीन्स पर साफ नजर आ रहा हैं. इससे उम्मीद की जा रही है कि दोनों 'महारानी' सीजन 2 के साथ फिर से धमाल मचाने वाले हैं.
वेब सीरीज 'महारानी' 2021 में रिलीज हुई थी. इस सीरीज को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. 'महारानी' सीजन 2 की रिलीज डेट का ऐलान अभी नहीं हुआ है. सोहम शाह की बात करें तो उन्हें अपनी फिल्म तुम्बाड के लिए जाना जाता है. आने वाले समय में 'महारानी' सीजन 2 के साथ-साथ सोहम अपनी फीचर फिल्म 'साना' पर भी काम कर रहे हैं.
इन फिल्मों में आएंगे नजर
वहीं हुमा कुरैशी के पास भी बढ़िया प्रोजेक्ट्स की लाइन लगी हुई है. हुमा के पास 'मोनिका, ओ माय डार्लिंग', 'डबल एक्सएल' और 'तरला' नाम की फिल्में हैं. उन्हें पिछली बार संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के गाने शिकायत में देखा गया था. साथ ही हुमा ने तमिल फिल्म वलीमाई (Valimai) में भी काम किया था.