आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस कंट्रोवर्सियल केआरके का लेटेस्ट ट्वीट पढ़ खफा हो सकते हैं. गंगूबाई काठियावाड़ी का रिव्यू करने से पहले केआरके ने फिल्म को ट्रोल करते हुए ट्वीट किया है.
केआरके ने किया गंगूबाई काठियावाड़ी को ट्रोल
केआरके ने लिखा- मेरे कुछ दोस्तों ने गंगूबाई काठियावाड़ी देखी. वे मुझे कह रहे थे अगर मैं फिल्म देखने जा रहा हूं तो पेनकिलर साथ में लेकर जाऊ. अब मैं ये फिल्म देखने जा रहा हूं. मैंने पहले ही अपनी पॉकेट में दो टैबलेट रख ली हैं. आलिया भट्ट के फैंस केआरके का ये ट्वीट पढ़कर ऑफेंड जरूर हो गए हैं. उन्होंने केआरके को बैड जोकर बताया है.
Ukraine Russia War: सोनू सूद को यूक्रेन में फंसे 18 हजार भारतीय छात्रों की चिंता, की सलामती की दुआ
Few of my friends have watched film #GangubaiKathiyawadi and they are asking me to take pain killer, if I am going to watch it. Now I am going to watch it and I have already took 2 tablets in my pocket.
— KRK (@kamaalrkhan) February 24, 2022
वैसे ये पहली बार नहीं जब केआरके ने किसी फिल्म के रिव्यू के बहाने उसे ट्रोल किया है. वे कई फिल्मों को घटिया और सिरदर्द बता चुके हैं. बॉलीवुड के कई सेलेब्स और उनकी फिल्में केआरके के निशाने पर रहती हैं. इस लिस्ट में सबसे ऊपर दबंग सलमान खान का नाम शामिल है.
'गंगूबाई' का मुकदमा सुनते हुए जस्टिस इंदिरा ने सुनाई दर्दनाक सच्ची घटना, कोर्टरूम में पसरा सन्नाटा
फिल्म को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत
बात करें फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की, ये फिल्म 25 फरवरी को देशभर में रिलीज हो हो रही है. आलिया की ये फिल्म संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट की है. इस फिल्म को गुरुवार को ही सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिली है. फिल्म की रिलीज को रोकने की मांग थी. पर सुप्रीम कोर्ट ने भंसाली को राहत दी है. फिल्म के खिलाफ गंगूबाई के परिवार वालों ने आपत्ति जताई है. तमाम विवादों से निकलकर अब फिल्म रिलीज को तैयार है. देखना होगा फिल्म कैसा बिजनेस करती है.