scorecardresearch
 

Akshay Kumar के सामने Karan Johar ने बयां किया अपना दर्द, बोले- लव लाइफ है लोनली

करण जौहर में एक खास हुनर है. वो अपने शो पर आये मेहमानों से गहरी से गहरी बात आसानी से निकलवाना जानते हैं. पर अक्षय कुमार और संमाथा प्रभु के सामने करण जौहर को पता नहीं क्या हुआ, जो वो अपने अंदर छिपी बातें आसानी से कहते दिखे. आइये जानते हैं सब होने के बावजूद करण किस दर्द में हैं.

Advertisement
X
करण जौहर
करण जौहर

Koffee With Karan Seson 7: इस हफ्ते कॉफी विद करण में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और संमाथा प्रभु (Samantha Prabhu) करण जौहर के मेहमान बने. शो पर अक्षय कुमार और संमाथा प्रभु ने अपनी पर्सनल लाइफ पर बहुत कुछ शेयर किया है. अक्षय और संमाथा के साथ बातचीत करते हुए करण जौहर ने भी खुद को लेकर ऐसा कुछ शेयर कर दिया, जिसके बारे में शायद ही किसी ने कल्पना की होगी. 

अकेला फील करते हैं करण 
करण जौहर में एक खास हुनर है. वो अपने शो पर आये मेहमानों से गहरी से गहरी बात आसानी से निकलवाना जानते हैं. जैसे अक्षय कुमार ने उन्हें अपनी पर्सनल लाइफ का सीक्रेट हंसते-हंसते बता दिया. अक्षय, करण से कहते हैं कि वो कई बार ट्विंकल को अपनी किताबों में कुछ बातें लिखने से रोक देते हैं. फिर भले ही उन्हें अपनी बीवी के पैर क्यों ना पड़ने पड़ें. 

इसके बाद करण कहते हैं कि काश उनकी लाइफ में कोई अक्षय कुमार होता है. संमाथा और अक्षय से बातचीत करते हुए उन्होंने आगे कहा कि मेरी सेक्स और लव लाइफ काफी लोनली है. हमेशा हंसते-मुस्कुराते और चिल करने वाले करण की ये बातें सुनकर अक्षय-संमाथा शॉक से ज्यादा फनी रिएक्शन दे रहे थे. पर जो भी हो करण जौहर की बातें सुनकर यकीन करना मुश्किल है कि वो इतना अकेला भी महसूस कर सकते हैं. पर सच यही है. 

Advertisement

वहीं अगर अक्षय कुमार और संमाथा के वर्क फ्रंट की बात करें, तो 11 अगस्त को अक्षय कुमार की रक्षा बंधन रिलीज को तैयार है. अक्षय कुमार की रक्षा बंधन के साथ ही आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा भी रिलीज हो रही है. वहीं दूसरी ओर सामंथा साइंस फिक्शन थ्रिलर फिल्म 'यशोदा' में दिखाई देंगी, जो 12 अगस्त, 2022 को तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी. इसके अलावा वो विजय देवरकोंडा के साथ 'खुशी' भी है, जो 23 दिसंबर 2022 को रिलीज होने वाली है.

 

Advertisement
Advertisement