scorecardresearch
 

Koffee With Karan S7: कौन हैं बॉलीवुड की ये 'फैबुलस वाइव्स', करण के शो पर करती दिखेंगी गॉसिप

करण जौहर के मुताबिक इस बार का सीजन हर बार से कुछ हटके होने वाला है. वेल अब लगता है कैसे, क्योंकि इस बार खबर है कि शो पर करण के फेवरेट स्टार्स ही नहीं उनकी वाइव्स भी शामिल होंगी. जी हां, खबरें हैं कि शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान, संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर, और चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे इस बार करण के शो की गेस्ट बनेंगी.

Advertisement
X
Gauri maheep bhavana
Gauri maheep bhavana

कॉफी विद करण का 7वां सीजन ऑन एयर हो चुका है और व्यूवर्स बड़े चाव से इस सीजन का भी लुत्फ उठा रहे हैं. करण जौहर के इस गॉसिप चैट शो में अकसर ही बड़े-बड़े स्टार्स शिरकत करते हैं और अपनी लाइफ या करियर से जुड़ी बातें करते हैं, यही नहीं, स्टार्स कभी-कभी अपने को-एक्टर्स को लेकर भी कई बड़े खुलासे करते हैं. 

करण जौहर के मुताबिक इस बार का सीजन हर बार से कुछ हटके होने वाला है. वेल अब लगता है कैसे, क्योंकि इस बार खबर है कि शो पर करण के फेवरेट स्टार्स ही नहीं उनकी वाइव्स भी शामिल होंगी. जी हां, खबरें हैं कि शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान, संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर और चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे इस बार करण के शो की गेस्ट बनेंगी. पर आपको बता दें कि ये वाइफ तो सुपरस्टार्स की हैं, लेकिन ये अपनी एक अलग पहचान भी रखती हैं. तो आइये आपको बताते हैं कि इन सुपरस्टार्स की बीवियां करती क्या हैं.

मल्टी-टैलेंटेड हैं गौरी खान 
गौरी खान बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की बीवी ही नहीं खुद में भी एक जानी-मानी हस्ती हैं. गौरी एक टॉप की इंटीरियर डिजाइनर हैं और साथ ही फिल्में भी प्रोड्यूस करती हैं. गौरी ने खुद के बंगले को तो डिजाइन किया ही है, साथ ही कई सेलेब्रिटीज के घरों को भी सजाया है. गौरी का नाम फॉर्च्यून मैगजीन के 50 मोस्ट पावरफुल वुमेन लिस्ट में भी शुमार है. गौरी ने मैं हूं ना, ओम शांति ओम, चेन्नई एक्सप्रेस से लेकर कई सुपरहिट फिल्में प्रोड्यूस की हैं.

Advertisement

सक्सेसफुल बिजनेसवुमन हैं महीप कपूर
बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर की वाइफ महीप कपूर एक बिजनेसवुमेन हैं. पेशे से महीप एक प्रोफेशनल ज्वैलरी डिजाइनर हैं. महीप ने कई सेलेब्स जैसे मलाइका अरोड़ा, नेहा धूपिया, दीया मिर्ज़ा के लिए ज्वैलरी डिजाइन किए हैं. हाल ही में महीप नेटफ्लिक्स के रिएलिटी सीरीज फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स से लाइमलाइट में आई थीं. संजय कपूर से शादी करने से पहले महीप मॉडलिंग में एक्टिव थीं. उन्हें फोल्क सिंगर इला अरुण के गाने निगोरी कैसी जवानी है में भी कास्ट किया गया था.

मिलियनेयर हैं भावना पांडे
चंकी पांडे की वाइफ और अनन्या पांडे की मां भावना पांडे अपनी खुद की भी अलग पहचान रखती हैं. भावना ने यूं तो अपना करियर एक एयर होस्टेस के तौर पर शुरू किया था. लेकिन चंकी से शादी के बाद भावना ने रेस्टोरेंट्स खोले. जी हां, भावना एक बिजनेसवुमन हैं, और मुंबई में अपना हेल्थ फूड चेन चलाती हैं. यही नहीं, भावना का नंदिता मेहतानी के साथ कोलेबोरेशन में लवजेन नाम का एक क्लोदिंग ब्रांड भी है. वहीं चंकी पांडे के साथ पार्टनरशिप में बॉलीवुड इलेक्ट्रक नाम की कंपनी है जो दुनियाभर में स्टेज शो ऑर्गेनाइज करती है. 

भई बॉलीवुड की फैबुलस वाइव्स के क्या ही कहने. इन्होंने तो साबित कर दिखाया है कि सुपरस्टार पतियों के बिना भी इनकी अलग पहचान है. आप इस बारे में क्या सोचते हैं, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement