scorecardresearch
 

Koffee With Karan 7: टाइगर श्रॉफ का खुलासा, कृति का धमाकेदार जवाब, फंसे करण जौहर

करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण 7' का नया प्रोमो आ गया है और अगले एपिसोड के मेहमान होने वाले हैं टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन. प्रोमो में स्टाइलिश लग रहे टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन अपने जवाबों से करण को हैरान कर रहे हैं. खासकर, कृति के एक जवाब से तो करण जौहर फंस गए हैं.

Advertisement
X
कॉफी विद करण 7 में कृति सेनन, टाइगर श्रॉफ
कॉफी विद करण 7 में कृति सेनन, टाइगर श्रॉफ

करण जौहर अपने शो के नए एपिसोड के साथ एंटरटेनमेंट का डोज लेकर आने को तैयार हैं. सोमवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर 'कॉफी विद करण 7' (Koffee With Karan &) का नया प्रोमो शेयर कर दिया है, जिसमें उनके काउच पर नए मेहमान बने हैं टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और कृति सेनन (Kriti Sanon). 2014 में एकसाथ फिल्म 'हीरोपंती' से साथ में डेब्यू करने वाले टाइगर और कृति जल्द ही साथ में अपनी दूसरी फिल्म 'गणपत' के साथ आने को तैयार हैं.

'कॉफी विद करण' पर पहुंचे टाइगर एक येलो सूट पहने हैं जिसके नीचे वाइट शर्ट है. साथ में स्टाइलिश सनग्लास के साथ टाइगर काफी डैशिंग लग रहे हैं. वहीं कृति ने एक हॉट पिंक कलर की ड्रेस पहनी है जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं. 

'कॉफी विद करण 7' के नए प्रोमो (Koffee With Karan 7 Promo) में करण जौहर 'ऑरिजिनल' हीरोपंती कपल का वेलकम कर रहे हैं और उसके बाद सवाल-जवाब करते नजर आ रहे हैं.

कृति ने करण को किया लाजवाब

पहले ही सवाल में कृति का जवाब सुनकर करण लाजवाब दिख रहे हैं. वो कृति से पूछते हैं कि क्या 'हीरोपंती' में डेब्यू से पहले वो कई ऑडिशन में रिजेक्ट हुई हैं? इसके जवाब में कृति कहती हैं, 'आपको पता है मेरा पहला ऑडिशन क्या था?' कृति आगे बताती हैं, 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर, पहली वाली के लिए.' ये जवाब सुनकर करण का मुंह खुला रह जाता है.

Advertisement

अब ये तो आपको याद ही होगा कि नेपोटिज्म के मुद्दे पर करण को कितना घेरा जा चुका है. 2012 में आई 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से करण ने दो बॉलीवुड किड्स- आलिया भट्ट और वरुण धवन को ब्रेक दिया था. इसके बाद से करण पर ये नेपोटिज्म वाले आरोप खूब लगने लगे थे. 

रणवीर सिंह से टाइगर श्रॉफ की जलन 

करण इस बात पर भी टाइगर-कृति से सवाल करते दिख रहे हैं कि क्या साथ में डेब्यू करने वाले इन दोनों स्टाइलिश एक्टर्स को, एक दूसरे के लिए कुछ फीलिंग हुई? कृति से करण पूछ रहे हैं कि क्या उन्हें कभी इस बात का बुरा लगा कि टाइगर ने डेटिंग के लिए कभी उनकी तरफ कदम नहीं बढ़ाए?

इसपर टाइगर कहते हैं कि कृति पहले ही किसी और की हो चुकी हैं. जबकि कृति कहती हैं कि वो कभी टाइगर को डेट ही नहीं करतीं, क्योंकि वो बहुत 'फ्लिप' करते हैं. अब ये तो शो में ही पता चलेगा कि कृति का इशारा टाइगर के के जिम्नास्टिक भरे एक्शन की तरफ था या वो दिल के मामलों में पलट जाने वाले हैं! 

'कॉफी विद करण 7' के रैपिड फायर राउंड का भी एक सीन प्रोमो में है. टाइगर से सवाल करते हुए करण कहते हैं कि वो एक बात क्या है जिसके लिए वो रणवीर सिंह से जलते हैं? टाइगर जवाब देते हुए कहते हैं 'उनकी पत्नी' यानी दीपिका पादुकोण. इसकी वजह बताते हुए टाइगर कह रहे हैं कि रणवीर की पत्नी बहुत टैलेंटेड हैं और बहुत खूबसूरत भी. यहां देखिए प्रोमो:

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

कॉफी विद करण 7' का ये नया प्रोमो तो शो के फैन्स को और एक्साइटेड करने वाला है. टाइगर और कृति से करण की बातचीत भी मजेदार लग रही है. पिछले एपिसोड में कियारा अडवाणी और शाहिद कपूर के बाद अब टाइगर और कृति का एपिसोड जनता को कितना पसंद आता है ये देखना मजेदार होगा. टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन का ये 'कॉफी विद करण 7' एपिसोड गुरुवार, 1 सितम्बर को हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा.

 

Advertisement
Advertisement