मशहूर मॉडल और एक्ट्रेस किम कर्दाशियां भी बॉलीवुड की फैन हैं, बॉलीवुड की कई फिल्में देखने के बाद किम को सलमान खान की फिल्में बहुत पसंद आई. किम भी सलमान खान की फैन हो गई हैं. सलमान की बॉलीवुड में बेशूमार फैन फॉलोइंग तो है ही, अब मशहूर मॉडल किम भी उन्हें फॉलो कर रही हैं.
ब्लैक हील्स-व्हाइट मोजे, फुटवियर पर ट्रोल हुईं Deepika Padukone, लोगों ने कहा 'फैशन डिजास्टर'
अभिनेता सलमान खान की कई फिल्में देखने के बाद किम उनकी डैशिंग बॉडी पर फिदा हो बैठी हैं. किम का कहना है बॉलीवुड में सबसे पहले में सलमान खान के साथ काम करना चाहती हूं. यहीं नहीं बॉलीवुड स्टार श्रीराज हसन भी किम के करीबी दोस्तों में से एक हैं.
कौन हैं किम के भारतीय दोस्त श्रीराज हसन
किम श्रीराज हसन के काफी अच्छे दोस्त हैं, श्रीराज मिलियन ऑफ मिल्कशेक के मालिक हैं, हाल ही 2012 में वह अपने मिल्कशेक लॉच के दौरान वह किम को इंडिया बुलाने की प्लानिंग कर रहे थे. लेकिन बाद में किम की जगह बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने प्रोडक्ट को लॉच किया. हसन ने बताया कि फिलहाल किम उनके मिल्कशेक को दुबई में लॉच कर रही है. लेकिन अगले साल किम जरूर आएंगी.
फिलहाल किम अपने तलाक को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. 7 साल रिश्ते में रहने के बाद दोनों ने किन्हीं कारणों की वजह से एक दूसरे से तलाक ले लिया है. दोनों के 4 बच्चों को ज्यादातर किम के साथ ही स्पॉट किया जाता है. हाल ही में किम की सभी कारों की नीलामी की गई थी , जिसमें किम की कार f-150 रैप्टर ने काफी महंगे में बेचकर इतिहास बना दिया है.