scorecardresearch
 

Bigg Boss 15, 1 Dec 2021 Written Updates: किचन ड्यूटी पर भिड़े रश्मि-निशांत, टास्क में राखी सावंत के पति-उमर के बीच हुई धक्का-मुक्की

Bigg Boss 15, 1 Dec 2021 Written Updates: बीते दिन के एपिसोड में घरवालों ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स को परेशान करने के लिए वीआईपी रूम से सभी खाने की चीजें चुरा लीं. वहीं टास्क में भी दोनों टीमों के बीच धक्का-मुक्की होती दिखी. आइए जानते हैं बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या हुआ. 

Advertisement
X
रश्मि देसाई और निशांत भट्ट
रश्मि देसाई और निशांत भट्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रश्मि-निशांत के बीच हुई लड़ाई
  • टास्क में भिड़े राखी के पति-उमर
  • निशांत-प्रतीक की भी हुई लड़ाई

वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के आने से बिग बॉस का घर जंग का मैदान बन चुका है. वाइल्ड कार्ड्स और घरवाले आमने सामने नजर आ रहे हैं. पूरा घर दो ग्रुप्स में बंट गया है. बीते दिन के एपिसोड में घरवालों ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स को परेशान करने के लिए वीआईपी रूम से सभी खाने की चीजें चुरा लीं. वहीं टास्क में भी दोनों टीमों के बीच धक्का-मुक्की होती दिखी. आइए जानते हैं बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या हुआ. 

- निशांत-तेजस्वी ने वाइल्ड कार्ड्स कंटेस्टेंट के खिलाफ बनाया प्लान
निशांत और तेजस्वी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स को इरिटेट करने के लिए प्लानिंग करते दिखे. दोनों ने प्लान बनाया कि वो वीआईपी रूम से खाने की सभी लग्जरी चीजें वहां से चुराकर छिपा देंगे. 

- निशांत-तेजस्वी-करण ने चुराया वीआईपी रूम से सामान
प्लानिंग करने के बाद निशांत और तेजस्वी करण कुंद्रा के साथ मिलकर वीआईपी रूम से खाने की चीजें चुराते हुए दिखे. तीनों ने थोड़ी-थोड़ी खाने की चीजें वीआईपी रूम से चुराईं और उस चीज को खूब एन्जॉय किया. 

ब्लैक हील्स-व्हाइट मोजे, फुटवियर पर ट्रोल हुईं Deepika Padukone, लोगों ने कहा 'फैशन डिजास्टर' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

कभी रणजी और IPL खेलने वाले थे '83' में मदन लाल बने हार्डी संधु, एक हादसे ने बदल दिया सबकुछ 

- प्रतीक-निशांत के बीच हुई बहस
बीते दिन के एपिसोड में बिग बॉस 15 के बेस्ट फ्रेंड प्रतीक और निशांत बुरी तरह एक दूसरे से लड़ते हुए नजर आए. प्रतीक घर के वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अभिजीत के लिए अलग से साबुत दाना खिचड़ी बनाना चाहते थे, लेकिन यह बात निशांत को समझ नहीं आई कि किसी के लिए अलग से खाना क्यों बनाया जाएगा. इस बात को लेकर दोनों लड़ाई करते दिखे. 

Advertisement

- निशांत-रश्मि के बीच जुबानी जंग
प्रतीक की बातों से नाराज होकर निशांत खाना बनाने से इनकार कर देते हैं. रश्मि को निशांत की यह बात समझ नहीं आती और वो ड्यूटी चेंज करने से मना कर देती हैं. खाना बनाने की ड्यूटी को लेकर निशांत और रश्मि के बीच जबरदस्त जुबानी जंग हो जाती है. दोनों एक दूसरे को खरी-खोटी सुनाते हैं. 

- टास्क में राखी के पति और उमर के बीच धक्का-मुक्की
बिग बॉस ने सभी घरवालों को एक टास्क दिया. इस टास्क में वीआईपी कंटेस्टेंट्स के पास 50 लाख की धन राशि है. लेकिन यह राशि अपने नाम करने और कुछ सुविधाओं को पाने के लिए घरवालों को वाइल्ड कार्ड्स से ज्यादा पैसे जीतने थे. टास्क जीतने के जोश में राखी सावंत के पति और उमर के बीच पहले राउंड में ही जबरदस्त धक्का-मुक्की देखने को मिली. 
 

 

Advertisement
Advertisement