scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

जब एक्टर्स का प्रोस्थेटिक मेकअप देख चौंके फैंस, रियल किरदार से हूबहू मैच हुआ 'रील लुक'

रणवीर सिंह
  • 1/8

रणवीर सिंह की फिल्म 83 का ट्रेलर जबसे रिलीज हुआ है उनके लुक की हर तरफ तारीफ हो रही है. फिल्म में कपिल देव बने रणवीर सिंह अपने लुक से दर्शकों को चौंका रहे हैं. पूरी तरह से रणवीर सिंह टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव के रंग में रंगे नजर आए. फिजिकल अपीयरेंस हो या डायलॉग डिलीवरी, हर सीन में वे छा गए. 

लारा दत्ता
  • 2/8

रणवीर सिंह का प्रोस्थेटिक मेकअप इतना शानदार हुआ है कि वो हूबहू कपिल देव लग रहे हैं. फेस कट से लेकर हेयरडो तक, सब कुछ कपिल देव से मैच करता है. रणवीर का लुक देख कोई भी उनमें और कपिल देव में अंतर नहीं कर पा रहा.

रणवीर सिंह से पहले भी कई स्टार्स ने बायोपिक फिल्मों में अपने लुक से दर्शकों को हैरान किया है. उनका रील लुक हूबहू रियल किरदार से मैच हुआ है. जानते हैं ऐसे ही स्टार्स के बारे में जिन्होंने मेकअप के जरिए अपने लुक्स से लोगों को शॉक दिया.

दीपिका पादुकोण-छपाक
  • 3/8

दीपिका पादुकोण-छपाक
2020 में सिनेमाघरों में आई दीपिका पादुकोण ने फिल्म छपाक में एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का रोल निभाया था. मूवी का ट्रेलर सामने आने के बाद दीपिका के लुक ने हलचल पैदा कर दी थी. मूवी में दीपिका रियल लक्ष्मी की कार्बन कॉपी लग रही थीं.

Advertisement
विक्की कौशल-सैम मानकेशॉ
  • 4/8

विक्की कौशल-सैम मानकेशॉ
विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म सैम बहादुर की जबरदस्त चर्चा है. सरदार उधम के बाद विक्की एक और बायोपिक मूवी कर लोगों को एंटरटेन करने वाले हैं. सैम बहादुर में विक्की कौशल मार्शल सैम मानेकशॉ का रोल प्ले करेंगे. सैम मानेकशॉ के लुक में विक्की का पोस्टर रिलीज हो चुका है. दोनों के लुक्स में समानताएं देख लोग हैरान रह गए थे. 
 

लारा दत्ता-इंदिरा गांधी
  • 5/8

लारा दत्ता-इंदिरा गांधी
इस साल आई फिल्म बेट बॉटम में लारा दत्ता ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाधीं का रोल प्ले किया था. लारा के इंदिरा गांधी लुक को बॉलीवुड में अब तक का बेस्ट प्रोस्थेटिक मेकअप कहेंगे तो गलत नहीं होगा. इंदिरा के लुक में लारा को पहचान पाना मुश्किल था. लारा को इंदिरा गांधी लुक देने वाले मेकअप आर्टिस्ट की जमकर वाहवाही हुई थी.

अनुपम खेर- मनमोहन सिंह
  • 6/8

अनुपम खेर- मनमोहन सिंह
दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का रोल प्ले किया था. मनमोहन सिंह के किरदार को अनुपम खेर ने बारीकी से पकड़ा था. लुक्स से लेकर डायलॉग डिलीवरी तक, हर शेड्स में अनुपम खेर जमे थे.
 

रणबीर कपूर-संजू
  • 7/8

रणबीर कपूर-संजू
रणबीर कपूर ने बायोपिक संजू में संजय दत्त का रोल निभाया था. मूवी का जब ट्रेलर आया तब रणबीर कपूर के लुक को देख हर कोई शॉक्ड था. रियल और फेक संजू को पहचान पाना काफी मुश्किल था. मूवी में संजय दत्त की इंडस्ट्री में शुरूआत से जर्नी दिखाई गई थी. इसलिए रणबीर को संजय दत्त के अलग अलग उम्र के पड़ाव को पर्दे पर दिखाना था.

रणबीर कपूर-संजू
  • 8/8

रणबीर कपूर ने इस टफ चैलेंज को बखूबी निभाया. चाहे वो संजय दत्त के चलने का स्टाइल हो, बोलने का तरीका, या डांसिंग स्टाइल, हर फ्रेम में रणबीर कपूर ने किलर एक्सप्रेशन के साथ दमदार एक्टिंग की थी. प्रोस्थेटिक मेकअप के साथ लंबे बालों मे रणबीर हूबहू संजय दत्त लगे थे.
 

Advertisement
Advertisement