कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म भूल भूलैया 2 की सफलता की बुलंदियों पर सवार हैं. उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दिन दोगुनी रात चौगुनी के हिसाब से कमाई कर रही है. इस बीच कियारा की एक शरारत सामने आई है. एक्ट्रेस ने खुद इस बात को स्वीकार किया है कि उन्होंने अपने को-स्टार कार्तिक आर्यन के फैंस चुराने की कोशिश की है.
नेटफ्लिक्स के साथ एक इंटरव्यू में कियारा ने यह बात कुबूली थी कि उन्होंने अपने स्वीट जेस्चर्स से कार्तिक के फैंस को अपनी ओर अट्रैक्ट करने की कोशिश की. इसपर कार्तिक ने भी बताया कि कियारा ने वाकई ऐसा किया था. यकीन ना हो तो नेटफ्लिक्स का वीडियो देख लें, जहां कियारा के इस कन्फेक्शन का सबूत मिल जाएगा.
क्या Don 3 में साथ दिखेगी अमिताभ बच्चन-शाहरुख की जोड़ी? Big B ने दिया बड़ा हिंट
कियारा का इंटरेस्टिंग कन्फेशन
वीडियो में देखा जा सकता है कियारा कहती हैं- 'मैं उनके (कार्तिक के) फैंस को कन्वर्ट कर रही हूं. बीते दिन मैंने कार्तिक के एक फैन को मेरा फैन बनाने की कोशिश की. उसके (कार्तिक के) पास काफी फीमेल फैंस हैं जो रोते हुए आती हैं...कार्तिक कार्तिक...मैं तुमसे बहुत खफा हूं... और कभी कभी, वो ये नोटिस नहीं करता कि कौन रो रहा है पर मैं ये सब देखती हूं. इसलिए इस तरह के सिचुएशन का मैं फायदा उठाती हूं. मैं आती हूं और कहती हूं 'बेटा आओ'. मैं कार्तिक को कहती हूं कि वो अपने फैन को गले लगाए. वो काफी देर से इंतजार कर रही थी. कार्तिक को पता भी नहीं चलता. मेरे दिमाग में तो बस यही चलता है कि अब कल वो फैन मेरे लिए फैनपेज खोलेंगी.'
कियारा के इस मजेदार कन्फेशन को कार्तिक ने कंफर्म किया. उन्होंने बताया- 'वो ऐसा बहुत करती है. हर बार मैं अपनी फैंस को कियारा से बचाने की कोशिश करता हूं. लेकिन कियारा जान बूझकर मेरे फैंस के सामने ऐसा करती है ताकि वे कियारा को सुनें और सोचें कि वो एक्स्ट्रा स्वीट है. कियारा उन्हें अपनी फैन बना रही हैं.'
मालदीव में बेटी वामिका के साथ साइकिल चलाती दिखीं Anushka Sharma, अनदेखे वीडियो में कैद सुनहरी यादें
ये है कियारा-कार्तिक की अपकमिंग फिल्में
फैंस की बातें एक तरफ, आते हैं दोनों के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर. भूल भूलैया 2 के बाद अब कियारा आडवाणी फिल्म जुग जुग जियो में वरुण धवन के साथ नजर आने वाली हैं. यह फिल्म 24 जून को रिलीज होने वाली है. वहीं कार्तिक के पास फ्रेडी और शहजादा है. शहजादा से कार्तिक का लुक पहले ही लीक हो चुका है. अब भूल भूलैया 2 के बाद दोनों अपनी आने वाली फिल्मों में क्या कमाल करते हैं ये देखना दिलचस्प होगा.