
पिछले साल अधिकतर बॉलीवुड स्टार्स और उनकी फिल्मों को थिएटर्स में उस तरह का प्यार नहीं मिला, जैसा कुछ साल पहले मिला करता था. लेकिन इंडस्ट्री को कम ही पॉजिटिव चीजें देने वाले साल में जिस एक स्टार ने सभी के दिलों पर राज किया, वो कार्तिक आर्यन थे. कार्तिक की 'भूल भुलैया 2' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की और वर्ल्डवाइड 250 करोड़ रुपये से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन किया. पिछले कई साल से लगातार मेहनत कर रहे कार्तिक के लिए 2022 ब्रेकआउट साल रहा और उनके स्टारडम का लेवल ही अलग बन गया.

'भूल भुलैया 2' की धुआंधार कामयाबी की परछाईं में कार्तिक की नई फिल्म 'शहजादा' बीते शुक्रवार थिएटर्स में रिलीज हुई. एडवांस बुकिंग शुरू होने के बाद से ही बॉक्स ऑफिस में दिलचस्पी रखने वाले लोगों को ये नजर आ रहा था कि 'शहजादा' उस स्पीड से आगे नहीं बढ़ रही, जिससे ये बड़ी हिट बन पाए. ओपनिंग वाले दिन, शुक्रवार को फिल्म ने सिर्फ 6 करोड़ रुपये का ओपनिंग कलेक्शन किया. शनिवार को भी बॉक्स ऑफिस पर 'शहजादा' को कोई खास ग्रोथ नहीं मिली और फिल्म सिर्फ 6.65 करोड़ रुपये ही कमा सकी.
कार्तिक के ताजा ताजा पक्के हुए स्टारडम को देखते हुए किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि दो दिन में 'शहजादा' 13 करोड़ से भी कम कमाएगी. जबकि 'भूल भुलैया 2' ने पहले ही दिन 14.11 करोड़ रुपये कमाए थे. दो दिन की सुस्ती के बाद रविवार से फिल्म को कुछ बेहतर कमाई की उम्मीद थी. मगर आंकड़े बता रहे हैं कि 'शहजादा' तीसरे दिन भी फ्लैट ही रही.
रविवार का कलेक्शन
रविवार को 'शहजादा' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट्स आ चुकी हैं. तीसरे दिन भी कार्तिक आर्यन की लेटेस्ट फिल्म 8 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई. रिपोर्ट्स के अनुसार रविवार को 'शहजादा' ने बॉक्स ऑफिस पर 7.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
इस हिसाब से, 'शहजादा' का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन बमुश्किल 20 करोड़ के पार पहुंचा है और फिल्म की 3 दिन में कमाई 20.20 करोड़ रुपये ही हुई है. 'भूल भुलैया 2' ने पहले 3 दिन में बॉक्स ऑफिस पर ऑलमोस्ट 56 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसके मुकाबले 'शहजादा' का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन आधे से भी काफी कम है.
'भूल भुलैया 2' की कामयाबी पर उठे सवाल
'शहजादा' का बॉक्स ऑफिस ट्रेंड बता रहा है कि सोमवार से वर्किंग डेज शुरू होने के बाद इसकी कमाई और भी तेजी से गिरने वाली है. ऐसे में फिल्म का बड़ी हिट बनना तो दूर, एवरेज कलेक्शन कर पाना भी एक संघर्ष बन जाएगा. स्टार्स को लेकर बहुत जल्दी नाराज होने वाला सोशल मीडिया, 'कार्तिक' को लेकर बहुत जल्दी निराश नहीं होता. मगर 'शहजादा' की परफॉरमेंस से ये भी होने लगा है.
जैसे कि एक ट्वीट में यूजर ने कहा कि 'भूल भुलैया 2, कार्तिक की वजह से नहीं बल्कि 'भूल भुलैया' ब्रांड का सीक्वल होने की वजह से कामयाब हुई.' इस तरह के काफी ट्वीट हाल ही में सोशल मीडिया पर नजर आ रहे हैं. लेकिन क्या सच में ऐसा है?

लॉकडाउन के बाद बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड फिल्मों को मिला ठंडा रिस्पॉन्स पिछले साल काफी चर्चा में रहा. ऐसी चर्चाओं में एक बात कॉमन थी कि फिलहाल वो फिल्में ज्यादा चलेंगी जो जनता को एंटरटेनमेंट का एक पूरा पैकेज देंगी, या उनका ट्रेलर बहुत एक्साइटिंग लगेगा या फिर वो किसी बेहद पॉपुलर फिल्म का सीक्वल होंगी.
बहुत लोगों ने माना कि अक्षय कुमार की 'भूल भुलैया' को एक कल्ट स्टेटस मिल चुका है इसलिए 'भूल भुलैया 2' भी खूब चलेगी, और ऐसा ही हुआ भी. कार्तिक की फिल्म के ट्रेलर में पहली फिल्म के बहुत से रेफरेंस और 'आमी जे तोमार' गाना लोगों को बहुत पसंद आई थी. यकीनन इन बातों ने 'भूल भुलैया 2' के लिए दर्शक थिएटर्स में खिंचे चले आए. सीक्वल फिल्मों के अच्छी परफॉरमेंस वाली बात 'दृश्यम 2' की कामयाबी से और भी पक्की हुई.
अक्षय और कार्तिक की इक्वेशन
पिछले कुछ महीनों में ये खबर काफी चर्चा में रही कि अक्षय कुमार अपनी सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक 'हेरा फेरी' के तीसरे पार्ट में नहीं होंगे. 'हेरा फेरी 3' में कार्तिक आर्यन के होने की भी खबरें आईं और एक समय परेश रावल ने भी ये खबर कन्फर्म की. हालांकि, कहा गया कि वो अक्षय वाले रोल में नहीं बल्कि एक नए रोल में दिखेंगे.
ऐसे रूमर्स भी चर्चा में रहे कि अक्षय की कई पिछली फिल्मों के मेकर्स अब अपनी फ्रैंचाइजी को आगे बढ़ाने के लिए कार्तिक को ऑप्शन मान रहे हैं. वजह ये बताई गई कि कार्तिक की फीस अक्षय से कम है और उनके पास बॉक्स ऑफिस पावर भी है. शायद अक्षय के फैन्स को ये बात बहुत पसंद नहीं आई. इसीलिए अब 'शहजादा' की ढीली परफॉरमेंस पर ये बात कही जा रही है कि 'भूल भुलैया 2' की कामयाबी की असली वजह अक्षय की 'भूल भुलैया' थी, कार्तिक का स्टारडम नहीं.
कार्तिक का पिछला रिकॉर्ड
2015 में आई 'प्यार का पंचनामा 2' के बाद से अगर 'गेस्ट इन लंदन' (2017) को छोड़ दें तो कार्तिक की सभी फिल्मों ने ओपनिंग वीकेंड में 22 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया है, जो 'शहजादा' नहीं कर पाई. 2015 के बाद से कार्तिक के खाते में दो ही फ्लॉप फिल्में हैं- 'गेस्ट इन लंदन' और 'लव आज कल' (2020). जबकि उनकी 5 फिल्में हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर रही हैं.

'भूल भुलैया 2' से पहले कार्तिक की कामयाबी सिर्फ सीक्वल और रीमेक्स के भरोसे नहीं आई है. जबकि 'भूल भुलैया 2' के लिए जनता ने कार्तिक की खूब तारीफ की और ट्रेलर आने के समय से ही उनकी कॉमिक अंदाज को पसंद किया जा रहा था. इसलिए 'शहजादा' की धीमी रफ्तार देखने के बाद, कार्तिक की 'भूल भुलैया 2' वाली कामयाबी को सिर्फ एक तुक्का कहना लॉजिकल तो नहीं ही होगा.
'शहजादा' के बहुत धमाकेदार कलेक्शन न करने के पीछे केवल और केवल एक ही वजह सबसे लॉजिकल लगती है और वो सिनेमा का बेसिक है- ये शायद वो फिल्म नहीं है, जो जनता को चाहिए. एक स्पीड ब्रेकर के लिए एक्टर की पूरी क्रेडिबिलिटी पर प्रश्न चिह्न लगा देना बहुत जल्दबाजी होती है. कार्तिक के खाते में अभी 'सत्य प्रेम की कथा' 'आशिकी 3' और 'बजरंगी भाईजान' वाले कबीर खान की एक्शन फिल्म है, जो उनकी कामयाबी को बुलंद कर सकती हैं. 'शहजादा' के फीका पड़ने से अब ये देखना और दिलचस्प होगा कि कार्तिक की आने वाली फिल्मों को जनता कैसा रिस्पॉन्स देती है.