इन दिनों आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) 'लाल सिंह चड्ढा' के प्रमोशन में लगे हुए हैं. वहीं अब आमिर-करीना की जोड़ी कॉफी विद करण में मस्ती करती देखी जायेगी. आमिर और करीना शो पर करण के साथ कितना फन करने वाले हैं. इसका अंदाजा प्रोमो देख कर लग ही लिया होगा. अब बताते हैं वो राज जो शायद ही कोई जानता होगा. करण के शो पर आमिर ने करीना कपूर को लेकर एक शॉकिंग बात शेयर की है. बॉलीवुड परफेक्शनिस्ट का कहना है कि 'लाल सिंह चड्ढा' के लिये करीना कपूर पहली पसंद नहीं थीं.
करीना नहीं थीं पहली पसंद
कोई कितना ही छिपाने की कोशिश कर ले, लेकिन करण जौहर सेलेब्स से सीक्रेट उगलवाने में उस्ताद हो चुके हैं. कॉफी विद करण में आमिर ने उनसे भी ऐसा ही सीक्रेट बाहर निकलवा लिया. शो में करण आमिर से पूछते हैं, क्या लाल सिंह चड्ढा के लिये करीना आपकी पहली चॉइस थीं. जवाब में आमिर ने कहा नहीं.
आगे इसकी वजह बताते हुए आमिर कहते हैं कि फिल्म के लिये उन्हें 25 साल की एक्ट्रेस की तलाश थी. क्योंकि फिल्म में वो 18-50 साल तक का सफर दिखाना चाहते थे. यही कारण था कि आमिर फिल्म में करीना को नहीं लेना चाहते थे. इसके बाद फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर की नजर करीना के एक वीडियो पर पड़ी. आमिर ने भी वो वीडियो देखा और मान लिया कि इस फिल्म के लिये करीना से बेहतर कोई नहीं हो सकता. इसके बाद आमिर ने ऐज ग्रुप वाले फैक्टर को दिमाग से निकाल कर करीना कपूर को लाल सिंह चड्ढा के लिये कास्ट कर लिया.
सोशल मीडिया पर चला बायकॉट ट्रेंड
लाल सिंह चड्ढा रक्षाबंधन के मौके पर 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है. इससे पहले सोशल मीडिया पर आमिर खान की फिल्म को बायकॉट करने की मांग भी चल रही है. हालांकि, आमिर खान ने सभी लोगों से उनकी फिल्म देखने की अपील की है. सिर्फ लाल सिंह चड्ढा ही नहीं, बल्कि अक्षय कुमार की रक्षाबंधन और आलिया भट्ट की डार्लिंग्स को भी बायकॉट करने की मांग उठ रही है.
खैर, बड़े-बड़े स्टार्स के साथ ये तो होता ही रहता है. ये बताइये कि क्या आपको भी लगता है कि फिल्म के लिये करीना से बेहतर कोई और नहीं हो सकता था?