scorecardresearch
 

Kareena Kapoor morning routine: अपने बॉयज सैफ अली खान-तैमूर संग कैसा होता है करीना कपूर खान का मॉर्निंग रुटीन?

करीना ने इंस्टा पर सैफ अली खान और तैमूर की फोटो शेयर की है. तस्वीर में सैफ अली खान बेड पर बैठे हैं और ब्रेकफास्ट कर रहे हैं. सैफ के हाथों में मोबाइल है. वे करीना कपूर खान, जो कि उनकी तस्वीर क्लिक कर रही हैं, उनकी तरफ देख हे हैं. वहीं उनके बगल में लेटे तैमूर स्टडी कर रहे हैं. वे ड्रॉइंग कर रहे हैं.

Advertisement
X
सैफ अली खान-करीना कपूर
सैफ अली खान-करीना कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • करीना ने शेयर के सैफ-तैमूर की फोटो
  • करीना ने बताया कैसी होती है सुबह?

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान के सोशल मीडिया पोस्ट काफी मजेदार होते हैं. एक्ट्रेस के इंस्टा पोस्ट देख आपको उनकी पर्सनल लाइफ में ताक-झाक करने का मौका जरूर मिलेगा. करीना कपूर खान ने अपनी नई पोस्ट में बताया है कि उनकी सुबह अपने बॉयज (सैफ अली खान-तैमूर) के साथ कैसी होती है.

कैसी होती है करीना कपूर खान की सुबह?

करीना ने इंस्टा पर सैफ अली खान और तैमूर की फोटो शेयर की है. तस्वीर में सैफ अली खान बेड पर बैठे हैं और ब्रेकफास्ट कर रहे हैं. सैफ के हाथों में मोबाइल है. वे करीना कपूर खान, जो कि उनकी तस्वीर क्लिक कर रही हैं, उनकी तरफ देख हे हैं. वहीं उनके बगल में लेटे तैमूर स्टडी कर रहे हैं. वे ड्रॉइंग कर रहे हैं.

बिकिनी में TV की 'नागिन' Surbhi Chandna, नए साल से पहले स्टनिंग तस्वीरों से ढाया कहर
 

कैप्शन में करीना कपूर खान ने लिखा- मेरी सुबहें...सैफ- बेबो क्या तुम इंस्टाग्राम के लिए एक और तस्वीर ले रही हो? 
मैं- Ummmmm Click!!!🤭🤣❤️. #Saifu and Tim Tim ❤️#Ma boyssss❤️. करीना कपूर खान की शेयर की गई ये फोटो पोस्ट होते ही वायरल हो गई है.

Advertisement

हनीमून पर Shraddha Arya के बिकिनी पोज को पति ने किया रीक्रिएट, शॉर्ट्स पहनकर पूल किनारे यूं दिया पोज
 

करीना कपूर खान को पिछले दिनों कोरोना हुआ था. तब करीना ने अपने पति सैफ समेत दोनों बच्चों को काफी मिस किया था. सैफ 14 दिनों तक करीना से दूर होटल में रुके थे. क्वारनटीन में करीना कपूर खान को अपने बच्चों की याद सताई थी. कोविड से ठीक होने के बाद करीना ने कपूर फैमिली का क्रिसमस लंच अटेंड किया था. करीना इन दिनों अपने बच्चों संग समय बिता रही हैं.

 

Advertisement
Advertisement