scorecardresearch
 

दिवाली मनाने तैमूर के साथ धर्मशाला पहुंचीं करीना, मलाइका आरोड़ा भी मौजूद

करीना कपूर खान अपने बेटे तैमूर के साथ शुक्रवार को धौलाधार की शांत वादियों में वक्त बिताने के लिए धर्मशाला पहुंच गई हैं. करीना के पति अभिनेता सैफ अली खान भी डलहौजी में फिल्म शूटिंग को निपटाने के बाद धर्मशाला के लिए रवाना हो गए हैं.परिवार यहां एक साथ दीपोत्सव का त्योहार मनाएगा. करीना कपूर पहली बार धर्मशाला पहुंची हैं.

Advertisement
X
बेटे तैमूर के साथ बॉलिवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान (फाइल फोटो)
बेटे तैमूर के साथ बॉलिवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इस साल धर्मशााला में दिवाली मनाएंगी करीना कपूर
  • बेटे तैमूर और दोस्त मलाइका अरोड़ा के साथ पहुंची धर्मशाला
  • फिल्म की शूटिंग खत्म कर सैफ भी होंगे शामिल

मायानगरी मुंबई के शोरगुल से दूर बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान अपने बेटे तैमूर के साथ शुक्रवार को धौलाधार की शांत वादियों में वक्त बिताने के लिए धर्मशाला पहुंच गई हैं. करीना के पति अभिनेता सैफ अली खान भी डलहौजी में फिल्म शूटिंग को निपटाने के बाद धर्मशाला के लिए रवाना हो गए हैं. वे शनिवार को यहां पहुंचेंगे. परिवार यहां एक साथ दीपोत्सव का त्योहार मनाएगा. करीना कपूर पहली बार धर्मशाला पहुंची हैं.

यहां शांत वादियों में तैमूर के साथ कुछ दिन आराम फरमाएंगी. मलाइका अरोड़ा भी धर्मशाला पहुंची हैं. वहीं, सैफ अली खान डलहौजी में ‘भूत पुलिस’ फिल्म की शूटिंग पूरी कर चुके हैं. अब उसी फिल्म की शूटिंग धर्मशाला में होनी है. इसलिए सैफ के साथ करीना और तैमूर यहां कुछ दिन रुक सकते हैं.  

इससे पहले करीना ने बताया था कि वह इस साल ज्यादा से ज्यादा समय घर पर ही रही हैं. ऐसे में धर्मशाला में लंबा समय बिताना एक अच्छा अनुभव रहेगा. फिलहाल मायानगरी मुंबई के ये सितारे शोरगुल से दूर धर्मशाला में दिवाली को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते.

बता दें कि सैफ के साथ जैकलीन फर्नांडिस, अर्जुन कपूर और यामी गौतम भी धर्मशाला आ रहे हैं. उधर, शुक्रवार को ही शूटिंग के लिए मनाली पहुंचीं अभिनेत्री रवीना टंडन भी पर्यटन नगरी में दिवाली मनाएंगी. इस साल कोरोना वायरस के चलते बॉलिवुड में सितारों ने किसी पार्टी का आयोजन नहीं किया है. ज्यादातर सेलेब्स ने इस बार दिवाली अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ ही मनाने का फैसला किया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement