scorecardresearch
 

मास्क ना पहनने पर करीना ने पैपराजी को टोका, बोलीं- मैं मास्क नहीं उतारूंगी

करीना कपूर खान कोरोना के चलते काफी सतर्कता बरत रही हैं. करीना ने पिछले दिनों फिल्म लाल सिंग चड्ढा की शूटिंग खत्म की थी.  प्रेग्नेंसी में करीना कपूर पहले की तरह एक्टिवली काम कर रही हैं.

Advertisement
X
करीना कपूर
करीना कपूर

करीना कपूर खान दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं. एक्ट्रेस ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी के वक्त भी काम कर मिसाल कायम की थी. इस बार भी करीना प्रेग्नेंसी के दौरान खूब काम कर रही हैं. हाल ही में करीना अपने रेडियो शो की शूटिंग के लिए पहुंचीं.

करीना कपूर ने पैपराजी को क्यों टोका?

इस दौरान करीना सेट पर जैसे ही पहुंचीं पैपराजी ने उन्हें घेर लिया और एक्ट्रेस की फोटो क्लिक करने लगे. इस दौरान करीना ने नोटिस किया कि कुछ फोटोग्राफर्स बिना मास्क के थे. बिना मास्क के नजर आए पैपराजी को करीना कपूर ने टोका भी. एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि वे अपना मास्क नहीं उतारेगी क्योंकि उनके आसपास मौजूद लोगों ने मास्क नहीं पहना है. एक्ट्रेस बोलीं- आप लोग सब हो, मैं मास्क नहीं उतारूंगी. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Maintain social distancing #kareenakapoorkhan today at Mehboob studios #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

इसके बाद एक्ट्रेस की टीम ने पैपराजी से कहा कि वे सभी अपने मास्क को अच्छे से पहने. इसके बाद ही करीना कपूर ने अपना मास्क उतारा और पोज दिए. बता दें, करीना कपूर कोरोना के चलते काफी सतर्कता बरत रही हैं. करीना ने पिछले दिनों फिल्म लाल सिंग चड्ढा की शूटिंग खत्म की थी.  प्रेग्नेंसी में करीना कपूर पहले की तरह एक्टिवली काम कर रही हैं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

लाल सिंह चड्ढा में करीना कपूर खान एक बार फिर आमिर खान के साथ नजर आएंगी.  इससे पहले भी दोनों स्क्रीन शेयर कर चुके हैं. आमिर और करीना ने तलाश और थ्री इडियट्स में काम किया है. दोनों की स्क्रीन जोड़ी काफी पसंद की जाती है. लाल सिंह चड्ढा का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है. ये फिल्म 2021 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी. 

 

Advertisement
Advertisement