कपूर और पटौदी खानदान के लाडले तैमूर अली खान की एक लेटेस्ट तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है. इस फोटो की जितनी तारीफ की जाए कम है. तस्वीर में नन्हे तैमूर का क्यूट अंदाज नजर आता है. फोटो में तैमूर अपनी गोद में न्यूबॉर्न बेबी को पकड़े हुए दिखते हैं.
तैमूर अली खान की ये फोटो हो रही वायरल
फोटो में नजर आ रहा बच्चा करीना कपूर दोस्त नैना का है. बीते दिनों करीना ने अपनी दोस्त के घर पर एक छोटा सा दीवाली गेट-टुगेदर अटेंड किया था. वहां करीना के साथ तैमूर भी पहुंचे थे. इस पार्टी में नैना अपने नन्हे बेबी संग पहुंची थी. इस पार्टी की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है, जहां पर तैमूर न्यूबॉर्न बेबी को अपनी गोद में लिए हुए पोज दे रहे हैं. तैमूर की नॉटी स्माइल फैंस का दिल जीत रही है.
नैना ने इन फोटोज को इंस्टा पर शेयर किया है. जिसमें डाइनिंग टेबल पर करीना नैना समेत दूसरी दोस्त संग पोज देती दिख रही हैं. तीसरी एक फोटो में करीना नैना और उनके न्यूबॉर्न बेबी के साथ पोज दे रही हैं. ये तस्वीरें शेयर करते हुए नैना ने कैप्शन में लिखा- थैंक्यू बेबो. सिया ने अपना पहला दोस्त बनाया.
वहीं करीना कपूर की बात करें तो वे अपनी सेकंड प्रेग्नेंसी को एंजॉय कर रही हैं. करीना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं. पहली प्रेग्नेंनसी की तरह करीना इस बार भी काम को लेकर सक्रिय हैं. वे लगातार शूटिंग कर रही हैं. पिछले दिनों करीना ने आमिर खान स्टारर लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग कंप्लीट की है.