बॉलीवुड के ज्यादातर सेलेब्स ने इस बार दिवाली अपने परिवार और कुछ गिने चुने करीबी दोस्तों के साथ सेलिब्रेट करने का फैसला किया है. इनमें से कुछ तो पहले ही अपनी दिवाली पार्टियां कैंसिल कर चुके हैं और कोविड के बाद काम पर लौटे बाकी सेलेब्स के भी इस साल दिवाली पार्टी ऑर्गनाइज करने की संभावनाएं कम ही नजर आ रही हैं.
हाल ही में करीना कपूर खान मुंबई में काम पर वापस लौट आई हैं और सैफ अली खान बीते दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म भूत पुलिस की शूटिंग के लिए धर्मशाला गए हैं. जहां तक दोनों के दिवाली सेलिब्रेशन की बात है तो करीना ने कहा कि वे इस बार शहर की चकाचौंध से दूर दिवाली मनाएंगे.
उन्होंने बताया कि वे इस त्योहार को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में ही सेलिब्रेट करेंगे. वही पर तैमूर भी इस जश्न को एन्जॉय करते दिखेंगे. अपने दिवाली प्लान्स के बारे में बात करते हुए करीना ने कहा- पहाड़ों में सफर करना और खुले आकाश के नीचे सूरज की धूप को देखते हुए कुछ वक्त बिताना काफी खूबसूरत होगा.
करीना ने ये भी बताया कि इस साल वे ज्यादातर वक्त घर पर ही रही हैं तो ऐसे में घर से दूर एक लंबा वक्त धर्मशाला में बिताना एक अच्छा अनुभव होगा. मालूम हो कि करीना दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही एक चौथा सदस्य उनके परिवार का हिस्सा बनने जा रहा है.
ये भी पढ़ें-