scorecardresearch
 

गौरी खान ने बदला करण जौहर के घर का नक्शा, आलीशान महल से कम नहीं है नजारा

शाहरुख खान, गौरी खान और करण जौहर का बॉन्ड किसी से छिपा नहीं है. शाहरुख, करण के लिये सिर्फ एक स्टार नहीं, बल्कि फैमिली हैं. वहीं जब करण जौहर ने घर के मेकओवर का प्लान बनाया, तो उन्होंने इसके लिये गौरी की चॉइस पर भरोसा दिखाया. देखिये गौरी ने करण के घर को किस तरह तैयार किया है.

Advertisement
X
गौरी खान, करण जौहर
गौरी खान, करण जौहर

बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान एक इंटीरियर डिजाइनर भी हैं. सुपरस्टार की वाइफ होने के अलावा गौरी अपनी पहचान बना चुकी हैं. बॉलीवुड सेलेब्स और करीबी दोस्तों के घर डिजाइन करने वाली गौरी खान ने इस बार करण जौहर के घर का मेकओवर किया है. गौरी खान ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करके करण जौहर के खूबसूरत घर की झलक दिखाई है. 

गौरी ने दिखाई करण के घर की झलक 
शाहरुख खान, गौरी खान और करण जौहर का बॉन्ड किसी से छिपा नहीं है. शाहरुख, करण जौहर के लिये सिर्फ एक स्टार नहीं, बल्कि फैमिली हैं. ये बात वो कई बार इंटरव्यू में शेयर कर चुके हैं. वहीं जब करण को अपने घर के मेकओवर का ख्याल आया, तो उन्होंने इसके लिये गौरी को चुना. करण को भरोसा था कि उनके घर को गौरी से अच्छा लुक शायद ही कोई दे सकता है. 

वहीं गौरी भी करण की उम्मीदों पर खरी उतरीं. उन्होंने करण जौहर के घर को वैसा ही तैयार किया, जैसा कि वो चाहते थे. गौरी ने करण के खूबसूरत घर की वीडियो भी शेयर की है. वीडियो शेयर करते हुए गौरी लिखती हैं, 'ये मेरे पसंदीदा प्रोजेक्ट्स में से एक. ये मेरे दिल के सबसे करीब इसलिए रहा, क्योंकि ये अपने साथ जो लेकर आया वो यकीनन, ग्लैमर की दुनिया में ओजी का प्रतिनिधित्व करता है, करण जौहर.' 

Advertisement

गौरी के कमेंट का जवाब देते हुए करण लिखते हैं, 'मेरा घर आपका है. इसके लिये आपसे बेहतर कोई नहीं हो सकता था. आप बेहतरीन हैं.' इसके साथ ही करण ने गौरी को ढेर सारा प्यार दिया. 

इन सेलेब्स के घर को भी दिया नया लुक 
गौरी खान बॉलीवुड के ग्लैमर वर्ल्ड की जानी-मानी इंटीरियर डिजाइनर हैं. करण से पहले वो सिद्धार्थ मल्होत्रा, जैकलीन फर्नांडिस, आलिया भट्ट, ट्विंकल खन्ना और ऋतिक रोशन के घर को भी नया लुक दे चुकी हैं. इसके अलावा गौरी जिस तरह अपने घर को सजा कर रखती हैं. वो काबिले-ए-तारीफ है. 

वैसे करण जौहर का घर देखने के बाद कौन-कौन वहां जाकर उसे देखने की प्लानिंग कर रहा है. 

 

Advertisement
Advertisement