scorecardresearch
 

शादी के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी की चमकी किस्मत! साइन की करण जौहर की तीन फिल्में? जानें सच

सिद्धार्थ-कियारा 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ में शादी के बंधने में बंधे थे. सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी के ऐसी खबरें आने लगीं कि करण ने उन्हें तीन फिल्मों के लिए साइन किया. वहीं अब करण ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में साफ कर दिया ये सभी बात बकवास हैं.

Advertisement
X
करण जौहर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी
करण जौहर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी को एक हफ्ते बीत चुके हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर अब तक जश्न चालू है. कियारा और सिद्धार्थ की वेडिंग पिक्चर्स ने हर किसी का दिल खुश कर दिया. इस बीच ये भी खबर आई कि शादी के बाद सिद्धार्थ और कियारा करण जौहर की तीन फिल्मों में साथ दिखेंगे. हालांकि, ये पूरा सच नहीं हैं. जानते हैं कि इस मुद्दे पर करण जौहर का क्या कहना है. 

करण ने बताई सच्चाई
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी के बाद ऐसी खबरें आने लगीं कि करण ने उन्हें तीन फिल्मों के लिए साइन किया. वहीं अब करण ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में साफ कर दिया इस तरह की सभी बातें बकवास हैं. करण जौहर से जब पूछा गया कि क्या कपल ने अगली तीन फिल्मों के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है? इस पर रिएक्ट करते हुए करण ने कहा कि बिल्कुल नहीं.

सूत्रों के मुताबिक, कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा, करण जौहर के बेहद करीब हैं, उन्हें किसी तरह का कॉन्ट्रैक्ट साइन करने की जरुरत नहीं है. सिद्धार्थ और कियारा को जब करण जौहर कोई फिल्म ऑफर करेंगे, वो इसका हिस्सा बन जाएंगे. फिलहाल कपल ने किसी तरह का कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है. करण जौहर और धर्मा प्रोडक्शन के इस स्टेटमेंट से साफ हो गया कि सिद्धार्थ और कियारा को फिल्म में एक साथ देखने के लिए इंतजार करना होगा. 

Advertisement

12 फरवरी को हुआ रिसेप्शन 
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की लव स्टोरी 2021 में शुरू हुई थी. कई बार दोनों के अफेयर और ब्रेकअप की खबरें उड़ीं. हालांकि, कपल ने कभी इस पर कुछ खुल कर नहीं बोला. वहीं 7 फरवरी 2023 में शादी करके सिद्धार्थ और कियारा ने साबित कर दिया कि प्यार सच्चा हो, तो उसे मुकाम मिल ही जाता है. 

जैसलमेर के सूर्यगढ़ में इंटीमेट वेडिंग करने के बाद सिद्धार्थ और कियारा ने 12 फरवरी को मुंबई में बी-टाउन सेलेब्स के लिए रिसेप्शन रखा था. सिद्धार्थ-कियारा के रिसेप्शन में आलिया भट्ट, नीतू कपूर, अजय देवगन, काजोल, संजय लीला भंसाली और भूमि पेडनेकर समेत कई जाने-मानें स्टार्स ने शिरकत की. सिद्धार्थ और कियारा की वेडिंग बॉलीवुड की सबसे महंगी शादियों में से एक है, जिसे यादगार बनाने में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी. 
 

 

Advertisement
Advertisement