scorecardresearch
 

Film Wrap: कंगना की 'तेजस' ने बरसाई आग, लीक हुई शाहरुख की 'डंकी' की कहानी

फिल्म रैप में देखें सोमवार के दिन क्या हुआ खास, फिल्म जगत में किस खबर ने लोगों का खास ध्यान खींचा, क्या बड़ा अपडेट हुआ? शाहरुख खान की फिल्म डंकी की कहानी लीक हुई कि नहीं? सोशल मीडिया पर इसकी एक अलग ही तरह की कहानी कही गई. वहीं कंगना रनौत की मच-अवेटेज फिल्म तेजस का टीजर रिलीज हुआ. इस टीजर को लोगों ने खूब पसंद किया.

Advertisement
X
कंगना रनौत, शाहरुख खान
कंगना रनौत, शाहरुख खान

फिल्म रैप में देखें सोमवार के दिन क्या हुआ खास, फिल्म जगत में किस खबर ने लोगों का खास ध्यान खींचा, क्या बड़ा अपडेट हुआ? शाहरुख खान की फिल्म डंकी की कहानी लीक हुई कि नहीं? सोशल मीडिया पर इसकी एक अलग ही तरह की कहानी कही गई. बताया गया कि फिल्म की कहानी भारत- कनाडा के रिश्तों पर आधारित है. हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है, ये हमारी खबर में जानें. वहीं कंगना रनौत की मच-अवेटेज फिल्म तेजस का टीजर रिलीज हुआ. इस टीजर को लोगों ने खूब पसंद किया. देशभक्ति में डूबी कगंना खूब आग बरसाती दिखाई दीं. 

फीकी कमाई के बाद 'द वैक्सीन वॉर' ने आजमाया 'जवान' वाला पैंतरा, फिर भी नहीं हुआ कुछ खास फायदा
विवेक अग्निहोत्री की लेटेस्ट फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' थिएटर्स में आ चुकी है. गुरुवार को रिलीज हुई इस फिल्म में नाना पाटेकर और पल्लवी जोशी मुख्य भूमिकाओं में हैं. कोविड 19 महामारी और इससे बचाने वाली वैक्सीन की खोज पर बनी इस फिल्म की चर्चा तो काफी थी. मगर 'द वैक्सीन वॉर' को बहुत सॉलिड रिव्यूज नहीं मिले और जनता में भी फिल्म को लेकर बहुत खास एक्साइटमेंट नहीं नजर आया. 

जब ऋतिक संग पब्ल‍िक हुआ रिलेशनशिप, गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने बताया क्यों हुआ डरावना एहसास
जब से एक्ट्रेस सबा आजाद ऋतिक रोशन संग रिलेशनशिप में आई हैं, तब से ही वो सोशल मीडिया ट्रोल्स का शिकार होती हैं. वहीं पैपराजी भी उनकी फोटोज लेने के लिए बेकरार रहते हैं. एक्ट्रेस इंडस्ट्री में लगभग दस साल बिता चुकी हैं, लेकिन इस तरह की चीजों को इतनी अग्रेसिव तरीके से उन्हें कभी डील नहीं करना पड़ा है. ऐसा खुद सबा आजाद का कहना है. उन्होंने इंडिया टुडे से एक्सक्लुसिव बात की और लगातार होने वाली ट्रोलिंग और पैप्स कल्चर पर अपनी राय रखी.

Advertisement

Tejas teaser: 'भारत को छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं', तेजस का टीजर रिलीज, कंगना ने बरसाई आग
देश की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेसेज में से एक कंगना रनौत अब एक बिल्कुल अलग अवतार में दर्शकों के सामने आने वाली हैं. गांधी जयंती के मौके पर कंगना की अगली फिल्म 'तेजस' का टीजर सामने आ गया है. इस टीजर में कंगना रनौत का फाइटर पायलट अवतार आपके रोंगटे खड़े कर सकता है. 

शाहरुख खान की 'डंकी' का है भारत-कनाडा के रिश्तों से ल‍िंक? सामने आया सच
पठान और जवान जैसी सुपर हिट्स देने के बाद से शाहरुख खान को रोमांस का ही नहीं बल्कि बॉक्स ऑफिस का भी किंग कहा जा रहा है. अब एक्टर की डंकी फिल्म आने वाली है. राजू हिरानी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म का सभी को बेसब्री से इंतजार है. इस एक्साइटमेंट के बीच इस फिल्म की कहानी लीक हो गई है. बताया जा रहा है कि फिल्म उन माइग्रेंट्स की कहानी पर आधारित है, जो अच्छी जिंदगी की तलाश में कई उतार-चढ़ाव से जूझते हुए अपना देश छोड़कर जाने पर मजबूर होते हैं.

वही हीरो और वैसी ही फिल्में... दिसंबर में ठीक 5 साल पुराना इतिहास दोहराएगा सिनेमा!
सिनेमा के लिए ये साल काफी मजेदार चल रहा है. इस साल सिनेमा का रंग जनता को थिएटर्स में लगातार सरप्राइज दे रहा है. जहां रोमांस के किंग शाहरुख खान अपने एक्शन अवतार से सरप्राइज कर चुके हैं, वहीं सनी देओल अपनी धुआंधार वापसी से. साउथ में रजनीकांत ने अपनी वापसी से दुनिया भर में खबरें बटोरीं. तो हॉलीवुड में 'ओपेनहाइमर' जैसी गंभीर फिल्म, किसी एक्शन फिल्म की तरह ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 1 बिलियन डॉलर कमाने की दहलीज पर है. और इधर जब थिएटर्स में कुछ नया, कुछ बहुत बड़ा धमाका नहीं चल रहा, तो सिनेमा अब अपने कैलेंडर से सरप्राइज कर रहा है! 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement