दुनियाभर में 9 मई को मदर्स डे पर लोग अपनी मां के नाम खास पोस्ट साझा कर रहे हैं. सेलिब्रिटीज ने इस स्पेशल ओकेजन पर अपनी मां को याद कर उनके साथ बिताए पलों को साझा किया है. एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी मदर्स डे के खास मौके पर अपनी मां के नाम एक इमोशनल नोट लिखा. उन्होंने मां को अपनी सबसे बड़ी ताकत बताते हुए कहा कि वो ऐसी शख्स हैं जो हर हालात में अपनी बेटी से प्यार करेंगी.
कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां की तस्वीर पोस्ट कर लिखा- 'प्यारी मां, जब मैं घर छोड़कर गई थी तब सोचा नहीं था कि मेरी पूरी दुनिया अंधेरे से घिर जाएगी. कभी कभी घर पर कॉल करती थी, तब पापा कई सवाल पूछते थे, भाई-बहनों के अपने डाउट्स रहते थे लेकिन जब भी आप बात करती थीं तब उत्सुकता के साथ एक ही सवाल पूछती थी- क्या खाई बेटा, कौन तुम्हारे लिए खाना बना रहा है, खाना कहां से लाई. मां ये सब हमेशा मुझे रुला देती थी.'
'जब भी परेशानी होती मैं हमेशा खुद को इस बात से ढ़ाढस बंधाती कि कुछ भी हो जाए एक इंसान है जो हमेशा हर हालात में मुझे प्यार करेगा और यह मुझे मेरी लड़ाई लड़ने की और खुद की मंजिल बनाने की ताकत देता था मां. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं...हैप्पी मदर्स डे...आपकी छोटू'.
पापा-दादा संग अच्छे नहीं थे कंगना के रिश्ते
कंट्रोवर्सीज से इतर अगर हम कंगना के पारिवारिक रिश्तों की बात करें तो वह अक्सर अपने परिवार के पास जाती रहती हैं. भाई बहनों के साथ समय बिताना, मां-पापा की पुरानी तस्वीरों को साझा कर किस्से सुनाना, कंगना सोशल मीडिया पर फैंस को अपनी पर्सनल लाइफ की झलकियां देती रहती हैं. हां, फिल्मी सफर पर अपने करियर की शुरुआत करने के समय कंगना के अपने पिता और दादाजी के साथ रिश्तों में खटास थी, जो वक्त के साथ सुधर गई. कुछ समय पहले कंगना ने ट्वीट कर खुद ही इस बात की जानकारी दी थी.
श्वेता बच्चन को भाई अभिषेक और भाभी ऐश्वर्या की ये आदत है नापसंद, कहा था- 'बर्दाश्त करती हूं'
ये है कंगना की अपकमिंंग फिल्में
वर्कफ्रंट की बात करें तो फैंस कंगना रनौत की फिल्म थलाइवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म पिछले महीने अप्रैल में थिएटर्स में रिलीज होने वाली थी, लेकिन बढ़ते कोरोना केसेज ने इस पर रोक लगा दी. थलाइवी के अलावा कंगना के पास तेजस, धाकड़ जैसी फिल्में हैं. चर्चा ये भी है कि कंगना जल्द ही इन्दिरा गांधी के ऊपर बायोपिक में काम करने वाली हैं.