scorecardresearch
 

Attack Part 1 Trailer: सुपर सोल्जर बनें John Abraham, क्या दुश्मनों का हरा पाएंगे?

इस बार जॉन का कैरेक्टर किसी आम आर्मी जवानों जैसा नहीं बल्क‍ि टेक्नोलॉजी से लैस सुपर सोल्जर का है. ये टेक्नोलॉजी उनके शरीर में फ‍िट है. आसान भाषा में कहें तो जॉन का किरदार एक मशीन की तरह है जिसे टेक्नोलॉजी की मदद से सुपर पावरफुल बनाया गया है. जॉन इसमें सुपर सोल्जर बने हैं.

Advertisement
X
जॉन अब्राहम (अटैक पार्ट 1 ट्रेलर)
जॉन अब्राहम (अटैक पार्ट 1 ट्रेलर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Attack part 1 का ट्रेलर रिलीज
  • 1 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म

जॉन अब्राहम की अपकमिंग फिल्म अटैक पार्ट 1 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. एक्शन और एंट्ररटेनमेंट का डोज लेकर जॉन एक बार फिर 'अटैक' के लिए तैयार हैं. अटैक के ट्रेलर में जॉन एक आर्मी ऑफ‍िसर के किरदार में नजर आ रहे हैं जिनके लिए दो तारीखें सबसे खास है. एक तारीख वो जब वे इस दुन‍िया में आए थे और दूसरा तारीख वो जब उन्हें एहसास होता है कि वे क्यों इस दुन‍िया में आए हैं. 

दिलचस्प बात ये है कि इस बार जॉन का कैरेक्टर किसी आम आर्मी जवानों जैसा नहीं बल्क‍ि टेक्नोलॉजी से लैस सुपर सोल्जर का है. ये टेक्नोलॉजी उनके शरीर में फ‍िट है. आसान भाषा में कहें तो जॉन का किरदार एक मशीन की तरह है जिसे टेक्नोलॉजी की मदद से सुपर पावरफुल बनाया गया है. जॉन इसमें सुपर सोल्जर बने हैं. 

'पॉलीथीन' जैसी साड़ी पहनकर Alia Bhatt ने बिखेरा जलवा, यूजर्स बोले- क्या मजबूरी थी, जो प्लास्टिक के कपड़े पहन लिए?

फिल्म के ट्रेलर में उनका फुल एक्शन मोड नजर आ रहा है. यह एक एक्शन थ्र‍िलर है जो सच्ची घटनाओं से प्रेर‍ित है. जॉन का सुपर सोल्जर किरदार काफी स्ट्रॉन्ग नजर आ रहा है. वे देश के लिए दुश्मन के इलाके में घुसते हैं, जहां से उनकी जिंदगी का मानच‍ित्र बदलने लगता है. उनकी पर्सनल लाइफ प्रभाव‍ित होती है और फिर धीरे-धीरे उनकी जिंदगी पर खतरा मंडराने लगता है. 

Advertisement

'Sa Re Ga Ma Pa' की विनर बनीं Neelanjana Ray, ट्रॉफी के साथ मिला 10 लाख का इनाम

ये दो एक्ट्रेस हैं जॉन के साथ 

अट्रैक में जॉन के साथ जैकलीन फर्नांड‍िस और रकुल प्रीत भी हैं. जैकलीन, जॉन की लव इंटरेस्ट के रूप में और रकुल उनकी प्रोफेशनल कलीग के तौर पर नजर आ रही हैं. अटैक 1 अप्रैल को वर्ल्डवाइड रिलीज हो रही है. फिल्म का निर्देशन लक्ष्य राज ने किया है. इसका प्रोडक्शन जयंतीलाल गड़ा, जॉन अब्राहम और अजय कपूर ने किया है.  

 

Advertisement
Advertisement