मल्टीप्लेक्स थिएटर्स का नेशनल सिनेमा डे, थिएटर्स के लिए जोरदार भीड़ लेकर आया. नेशनल सिनेमा डे के लिए मात्र 99 रुपये में मिल रहे फिल्म टिकट ने एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस का जमकर भला किया. इस मौके का फायदा शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' को खूब हुआ.
पांच हफ्ते में 627 करोड़ रुपये कमा चुकी 'जवान' के लिए शुक्रवार से छठा हफ्ता शुरू हुआ. छठे शुक्रवार शाहरुख की फिल्म को नेशनल सिनेमा डे से तगड़ा फायदा हुआ. 'जवान' के लिए थिएटर्स में ऐसी भीड़ जुटी कि छठे हफ्ते में चल रही इस फिल्म ने अपने सामने आई तमाम नई फिल्मों को तगड़ी टक्कर दी. 'जवान' के बाद आई अक्षय की 'मिशन रानीगंज', 'फुकरे 3' और 'थैंक यू फॉर कमिंग' को भी नेशनल सिनेमा डे का फायदा मिला. आइए बताते हैं ये सिनेमा का ये खास सेलेब्रेशन फिल्मों के लिए कितनी कमाई लेकर आया.
'जवान' को मिली नई उड़ान
शाहरुख की फिल्म के लिए ये छठा शुक्रवार था और सस्ते टिकट से फिल्म को तगड़ा फायदा हुआ. बीते सोमवार से 'जवान' का डेली कलेक्शन 1 करोड़ रुपये से कम होने लगा था. लेकिन शुक्रवार को नेशनल सिनेमा डे पर जनता ने फिर से शाहरुख का एक्शन अवतार देखने थिएटर्स पहुंचे. ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि शाहरुख की फिल्म ने छठे शुक्रवार करीब 5 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है. सस्ते टिकट वाले दिन 'जवान' का क्रेज उन फिल्मों पर भी भारी पड़ा जो इसके बाद थिएटर्स में रिलीज हुई हैं.
'मिशन रानीगंज' के लिए सबसे बड़ा दिन
अक्षय कुमार की लेटेस्ट फिल्म 'मिशन रानीगंज' पिछले शुक्रवार थिएटर्स में रिलीज हुई थी. पहले ही दिन से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल करती नजर आई. इस शुक्रवार सस्ते टिकट का फायदा 'मिशन रानीगंज' को भी हुआ और अबतक के बॉक्स ऑफिस सफ़र में इस फिल्म को अपना सबसे कमाऊ दिन मिला. रिपोर्ट्स बताती हैं कि अक्षय की फिल्म ने नेशनल सिनेमा डे पर करीब 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. रिलीज के दूसरे दिन अक्षय की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 4.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जो इसका सबसे बड़ा दिन था. एक हफ्ते में सिर्फ 18 करोड़ ही कमा सकी फिल्म के लिए दूसरे हफ्ते की शुरुआत सॉलिड हो गई है.
'फुकरे 3' का भी धमाल
ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि दो हफ्ते पहले रिलीज हुई कॉमेडी एंटरटेनर 'फुकरे 3' ने नेशनल सिनेमा डे पर खूब भीड़ जुटाई. अनुमान कहता है कि 'फुकरे 3' ने नेशनल सिनेमा डे वाले दिन करीब 5.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. दो हफ्ते में 81 करोड़ रुपये कमाकर हिट हो चुकी इस फिल्म के लिए, तीसरा शुक्रवार सॉलिड कमाई लेकर आया.
'थैंक यू फॉर कमिंग' का भी भला
भूमि पेडनेकर की फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' लिमिटेड स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी. अपनी लिमिटेड रिलीज के हिसाब से भी फिल्म की कमाई बहुत प्रॉमिसिंग नहीं रही. भूमि की फिल्म एक हफ्ते में लगभग 5 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर सकी थी. लेकिन दूसरे शुक्रवार को फिल्म की कमाई में नेशनल सिनेमा डे से फायदा हुआ. 'थैंक यू फॉर कमिंग' ने सातवें दिन बॉक्स ऑफिस पर 70 लाख रुपये के करीब कलेक्शन किया है.
इस शुक्रवार थिएटर्स में कोई बड़ी बॉलीवुड फिल्म नहीं रिलीज हुई. लेकिन 'नेशनल सिनेमा डे' के सेलेब्रेशन ने पहले से चल रही फिल्मों के लिए ही खूब भीड़ जुटाई. बॉक्स ऑफिस पर इस बार का नेशनल सिनेमा डे, हिंदी फिल्मों के लिए 15 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई लेकर आया. लेकिन उससे भी बड़ी बात ये है कि इस दिन फिल्मों के शोज भरे रहे और थिएटर्स में खूब भीड़ रही. डिजिटल एंटरटेनमेंट के दौर में, बड़े पर्दे पर फिल्में देखने का क्रेज बनाए रखने के लिए ये कोशिश बहुत असरदार नजर आ रही है.