बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना फिल्म 'दृश्यम 3' से बाहर हो चुके हैं. जिसके बाद इस फिल्म से जयदीप अहलावत जुड़ गए. कई रिपोर्ट्स थीं कि जयदीप अहलावत फिल्म में अक्षय खन्ना की जगह लेंगे और वही किरदार निभाएंगे. हालांकि, डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने हाल ही में इन दावों पर सफाई दी है.
बता दें कि अक्षय खन्ना के फिल्म दृश्यम छोड़ने के बाद डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने कहा था, 'अजय देवगन ने यह मामला पूरी तरह से मुझ पर छोड़ दिया है. यह मेरे, अक्षय और प्रोडक्शन के बीच का मसला है.
अक्षय की जगह नहीं लेंगे जयदीप!
अभिषेक पाठक ने बॉम्बे टाइम्स को बताया, 'नहीं, जयदीप अक्षय की जगह नहीं ले रहे हैं. मैं एक नया किरदार लिख रहा हूं.' यानी इससे तय हो गया है कि जयदीप के पुराने रोल में नहीं आएंगे. इससे पहले प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने भी जयदीप को एक बेहतर एक्टर भी कहा था.
कुमार मंगत पाठक ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में कहा, 'दृश्यम एक बहुत बड़ा ब्रांड है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह फिल्म में है या नहीं. अब, जयदीप अहलावत ने उनकी जगह ले ली है. भगवान की कृपा से, हमें अक्षय से बेहतर एक्टर मिला है, और सबसे ज़रूरी बात, हमें अक्षय से बेहतर इंसान भी मिला है. मैंने जयदीप के करियर की पहली फिल्मों में से एक, आक्रोश (2010) प्रोड्यूस की थी.'
अक्षय खन्ना ने दृश्यम 3 क्यों छोड़ी?
कुमार मंगत पाठक ने बॉलीवुड हंगामा को बताया, 'हमने अक्षय खन्ना के साथ एक एग्रीमेंट साइन किया था. उनकी फीस भी उनकी तरफ से काफी मोलभाव के बाद तय हुई थी. उन्होंने जोर दिया कि वह विग पहनना चाहेंगे. लेकिन (डायरेक्टर) अभिषेक पाठक ने उन्हें समझाया कि यह प्रैक्टिकल नहीं होगा, क्योंकि इससे कंटिन्यूटी की दिक्कतें आएंगी क्योंकि दृश्यम 3 एक सीक्वल है.'
उन्होंने आगे कहा, 'वह उनकी बात समझ गए और उस मांग को छोड़ने के लिए तैयार हो गए. हालांकि, उनके आस-पास के लोगों ने उन्हें सलाह दी कि अगर वह विग पहनेंगे तो ज्यादा स्मार्ट लगेंगे. इसलिए, उन्होंने फिर से वही रिक्वेस्ट की. अभिषेक मान गए और इस बात पर उनसे बात करने के लिए भी तैयार थे. लेकिन फिर, उन्होंने हमें बताया कि वह फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहते.'
धुरंधर ने तोड़े रिकॉर्ड
इस बीच, अक्षय खन्ना ने अभी तक इन दावों पर कोई जवाब नहीं दिया है. एक्टर फिलहाल धुरंधर की सफलता को एन्जॉय कर रहे हैं. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म धुरंधर ने 2025 में बॉक्स ऑफिस चार्ट्स पर धूम मचा दी. अपने बड़े स्केल और जबरदस्त कहानी की वजह से इसने दुनिया भर में तेजी से ₹1200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. यह फिल्म अब आमिर खान की दंगल के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है.