scorecardresearch
 

India's Got Talent की इशिता विश्वकर्मा को मिला बड़ा मौका, इस फिल्म में देंगी आवाज

इस रविवार इंडियाज गॉट टैलेंट में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जाने वाला है. इस एपिसोड में कंटेस्टेंट इशिता विश्वकर्मा ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ और ‘वंदे मातरम’ जैसे देशभक्ति गीत गाने वाली हैं. अपनी परफॉरमेंस से इशिता ने सभी को इमोशनल किया, तो वहीं उन्हें अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा सरप्राइज भी मिल गया है.

Advertisement
X
इशिता विश्वकर्मा
इशिता विश्वकर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इशिता की परफॉरमेंस से भावुक हुए जज
  • कंटेस्टेंट को मिला सरप्राइज
  • कंगना की फिल्म में देंगी आवाज

रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट (India’s Got Talent) में कंटेस्टेंट इशिता विश्वकर्मा (Ishita Vishwakarma) की किस्मत चमक गई है. इशिता को फिल्म में अपनी आवाज देने का बड़ा मौका मिला है. यह मौका उन्हें एक्ट्रेस कंगना रनौत ने दिया है. इस फिल्म को शो के जज मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) लिख रहे हैं. इशिता को मिले इस बड़े मौके का प्रोमो शेयर किया गया है. प्रोमो में देखा जा सकता है कि कैसे इशिता की बढ़िया परफॉरमेंस के बाद उन्हें सरप्राइज दिया गया. 

इशिता की चमकी किस्मत

इस रविवार इंडियाज गॉट टैलेंट में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जाने वाला है. इस दौरान जवानों के परिवारों और देश की सेवा में उनके योगदान को याद करते हुए जबलपुर की कंटेस्टेंट इशिता विश्वकर्मा ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ और ‘वंदे मातरम’ जैसे देशभक्ति गीत गाने वाली हैं. इशिता की परफॉरमेंस से प्रभावित होकर जज किरण खेर (Kirron Kher), शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), बादशाह (Badshah) और मनोज मुंतशिर समेत सेट पर मौजूद सभी लोगों ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन देंगे.

Shahrukh के 'पठान' लुक पर बेटी Suhana का स्पेशल कमेंट, लिखा- डैड 56 साल के हैं

कंगना की फिल्म में देंगी आवाज

पिछले एपिसोड में इशिता को जज मनोज मुंतशिर ने अपनी पौराणिक फिल्म सीता: द इनकारनेशन (Sita: The Incarnation) में गाने का ऑफर मिला था.अब इशिता को उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा सरप्राइज मिला है. इस फिल्म की एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने स्पेशल मैसेज के जरिए इशिता का अपनी फिल्म में स्वागत किया. इशिता विश्वकर्मा की परफॉरमेंस के बाद कंगना के स्पेशल मैसेज को प्ले किया गया. इसमें उन्होंने इशिता से कहा कि मैं आपका अपनी फिल्म में स्वागत करती हूं. इशिता इस मैसेज को देखने के बाद खुशी से रो पड़ेंगी.

Advertisement

The Kashmir Files Box Office Collection Day 16: पटरी पर लौटी 'कश्मीर फाइल्स', जारी है ताबड़तोड़ कमाई

रिपोर्ट की मानें तो फिल्म सीता: द इनकारनेशन के डायरेक्टर अलौकिक देसाई (Alaukik Desai) और प्रोड्यूसर अंशिता देसाई (Anshita Desai) भी शो में शिरकत करेंगे. दोनों इशिता को साइनिंग राशि का चेक देते और फिल्म में उनका स्वागत करते दिखेंगे. जज मनोज मुंतशिर भी सीता पर कुछ लाइनें लिखकर इशिता का लाइव टेस्ट लेंगे और इशिता को वो लाइनें गाकर सुनाने को कहेंगे. जाहिर है कि यह एपिसोड बेहतरीन होने वाला है. 

 

Advertisement
Advertisement