
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) लॉस एंजेलिस में अपनी 'कोई मिल गया' कोस्टार प्रीति जिंटा के साथ पार्टी करते नजर आए. प्रीति ने सोशल मीडिया पर एक नया फोटो शेयर किया है और इसमें कई पुराने दोस्तों का रीयूनियन नजर आ रहा है. पार्टी में प्रीति के पति जीन गुडइनफ भी थे. फोटो में ऋतिक की एक्स पत्नी सुजैन खान (Sussanne Khan) भी अपने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ नजर आ रही हैं. ऋतिक और प्रीति की पुरानी दोस्त सोनाली बेंद्रे भी इस तस्वीर में नजर आ रही हैं.
प्रीति की पोस्ट बता रही है कि पुराने दोस्तों के लिए ये एक यादगार शाम थी और इस ग्रुप ने बहुत मस्ती की. उन्होंने जो फोटो शेयर की है वो एक सेल्फी है और इसे ऋतिक ने क्लिक किया है. उन्होंने एक हैट लगा रखी है और खुश नजर आ रहे हैं. सिर्फ ऋतिक ही नहीं, फोटो में मौजूद सभी लोगों के चेहरे पर मुस्कराहट है.
धनुष देंगे प्रभास-यश को टक्कर, अनाउंस की धांसू पैन इंडिया फिल्म 'कैप्टन मिलर', जानिए डिटेल्स
लॉस एंजेलिस में हैं ऋतिक
ऋतिक रोशन आजकल अपने दोनों बेटों- रिहान और रिदान के साथ LA में हैं. वो बच्चों के साथ छुट्टियां मना रहे हैं. जबकि सुजैन इसी समय LA में अपने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ पहुंची हुई हैं. एक्स कपल ऋतिक और सुजैन, वहां अपने बच्चों के साथ फैमिली टाइम भी बिता रहे हैं.

ऋतिक ने भी शेयर की थी फोटो
कुछ दिन पहले ऋतिक ने भी अपने LA वेकेशन से फोटोज शेयर की थीं. इंस्टाग्राम पर ऋतिक ने खाने की फोटो शेयर करते हुए बताया था कि उन्होंने अपने बेटे रिदान के लिए खाना बनाया है. वो अपने हाथ में एक प्लेट पकड़े हुए थे, जिसमें उनका कुक किया हुआ ब्रेड टोस्ट और अंडा भुर्जी थी.
फोटो के साथ कैप्शन में ऋतिक ने लिखा था, "माय गॉड! मैं खुद को सरप्राइज करता रहता हूं, बता रहा हूं! मुझे और ज्यादा कुकिंग करनी चाहिए. क्या टैलेंट है! मैं शानदार हूं!" शुरू में अपनी जमकर तारीफ करने के बाद ऋतिक ने साथ में लिखा, "सब बकवास है. लेकिन मैंने फैसला किया है कि मैं रिदान की बात पर यकीन करूंगा."
'विक्रम वेदा' में दिखेंगे ऋतिक
आखिरी बार 2019 की सबसे बड़ी बॉलीवुड हिट 'वॉर' (War) में नजर आए ऋतिक, अब अगस्त में 'विक्रम वेदा' (Vikram Vedha) में नजर आएंगे. इसमें उनके साथ सैफ अली खान भी लीड रोल में हैं. फिल्म में इन दोनों के अलावा राधिका आप्टे और रोहित सराफ का भी महत्वपूर्ण रोल है.