खुद को लाइमलाइट से दूर रखने वाले एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा का एक नया टैलेंट सामने आया है. इस समय सोशल मीडिया पर राज का एक वीडियो ट्रेंड कर रहा है जहां पर वे जोरदार भांगड़ा करते दिख रहे हैं. ये वीडियो उनके करीबी दोस्त और एक्टर हरमन बावेजा की संगीत सेरेमनी से है. वीडियो में राज जिस अंदाज में डांस कर रहे हैं, सभी देखते रह गए हैं.
राज कुंद्रा का जोरदार भांगड़ा
शिल्पा शेट्टी संग टिक टॉक वीडियो बनाते हुए तो राज कुंद्रा को कई बार देखा गया है, लेकिन टिपिकल भांगड़ा करना और वो भी इतने परफेक्शन के साथ, ये आसान नहीं है. लेकिन राज ने हरमन के संगीत पर ये कर दिखाया है और दिलजीत के गाने पर खूब भांगड़ा किया है. वे दिल खोलकर डांस भी कर रहे हैं और उस माहौल को और खुशनुमा करने के प्रयास में लगे हैं. इस मजेदार वीडियो को शेयर करते हुए राज ने लिखा है- जब आपके बेस्ट फ्रेंड की शादी होने वाली हो, तो संगीत तो शानदार बनता है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है और राज के डांसिंग स्किल्स भी इंप्रेस कर गए हैं.
कौन हैं हरमन की पत्नी?
वैसे इस वायरल वीडियो से पहले राज की तरफ से हरमन की प्री वेडिंग फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर की गई थीं. उन तस्वीरों में जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिली और माहौल तो शानदार रहा ही. मालूम हो कि हरमन, साशा रामचंदानी से शादी करने जा रहे हैं. वे एक इंटिग्रेटिव न्यूट्रिशन हेल्थ कोच हैं. उनका बेटर बैलेंस्ड सेल्फ के नाम से एक इंस्टाग्राम पेज भी देखने को मिलता है. इस पेज पर स्वास्थ्य और खुशहाली को लेकर कई पोस्ट शेयर किए जाते हैं.
हरमन के बॉलीवुड करियर की बात करें तो वे फिल्मों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. उन्होंने कोशिश जरूर की, लेकिन उन्हें दर्शकों की तरफ से ज्यादातर रिजेक्शन देखने को मिली. अब हरमन फिल्मों में तो नहीं लेकिन प्रोडक्शन की दुनिया में जरूर कदम रख चुके हैं.