
बॉलीवुड और फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) का कनेक्शन बहुत तगड़ा है. 'शोले' अगर जय-वीरू की जोड़ी को पर्दे पर न लेकर आती, तो कितने ही अच्छे दोस्तों की जोड़ी का नामकरण नहीं हो पाता. थोड़ा नए समय में आएं तो '3 इडियट्स' के बाद से दोस्तों की हर तिकड़ी ये तय करने में लगी रहती है कि उनमें से कौन रेंचो है, कौन राजू और कौन फरहान!
लेकिन हिंदी फिल्मों में ऑनस्क्रीन दोस्ती की मिसाल देने के लिए फीमेल कैरेक्टर कम ही याद आते हैं. 'ये जवानी है दीवानी' की नैना-अदिति और 'क्वीन' में रानी-विजयलक्ष्मी थोड़े पॉपुलर जरूर हुए, लेकिन इसके लिए भी दिमाग पर थोड़ा सा जोर तो देना पड़ता है. पॉप कल्चर में फीमेल किरदारों की जोरदार दोस्ती न दिखने के पीछे शायद एक बड़ी वजह रही है. एक घिसा-पिटा माइंडसेट जिसे जनता कैटफाइट के नाम से जानती है.
पहले आती थीं कैटफाइट की खबरें
कुछ साल पहले तक बॉलीवुड से ऐसी रिपोर्ट्स खूब आती थीं, जिनमें एक फिल्म की दो एक्ट्रेसेज के बीच पंगे और टॉप एक्ट्रेसेज की 'कैटफाइट' काफी जिक्र होता था. लेकिन अब ये चीज बहुत हद तक बदल चुकी है. इस समय बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज या फिर किसी फिल्म की साथी एक्ट्रेससेज का पब्लिकली एक दूसरे के साथ बर्ताव बहुत दोस्ती भरा दिखता है.
शायद इसी से इंस्पायर होकर फरहान अख्तर को आलिया भट्ट (Alia Bhatt), कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को लेकर, लड़कियों की दोस्ती पर 'जी ले जरा' (Jee Le Zaraa) फिल्म बनाने का आईडिया आया.
आइए बताते हैं बॉलीवुड की उन टॉप एक्ट्रेसेज के बारे में जिनका याराना साबित करता है कि हेल्दी कॉम्पिटीशन के बावजूद दोस्ती बनी रहती है और ये 'कैटफाइट' वाली चीज इंडस्ट्री में अब बीती बात हो चुकी है:
आलिया भट्ट-कटरीना कैफ

बॉलीवुड की इन दो टॉप एक्ट्रेसेज की दोस्ती अपने आप में कामयाबी के साथ दोस्ती बनाए रखने की मिसाल है. आलिया की कटरीना से पहली मुलाकात तब की है जब उन्होंने अपनी पहली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' भी साइन नहीं की थी.
एक पुराने इंटरेक्शन में कटरीना ने बताया था कि एक बार उन्होंने रात को दो बजे आलिया को मैसेज किया था, क्योंकि इन्स्टाग्राम पर उनकी फोटो सही फिट नहीं हो रही थी. और ये सब तब, जब सारी दुनिया को पता है कि कटरीना, अब आलिया के पति हो चुके रणबीर कपूर की एक्स हैं. अब तो दोनों साथ में 'जी ले जरा' फिल्म भी करने वाली हैं.
आलिया भट्ट-दीपिका पादुकोण

सिर्फ कटरीना ही नहीं, आलिया अपने पति रणबीर की एक और एक्स के बहुत करीब हैं- दीपिका पादुकोण. इंडस्ट्री की ये दोनों टॉप फीमेल स्टार्स जब 'कॉफी विद करण 6' पर एक साथ आई थीं तब इन्होंने एक दूसरे के साथ अपनी दोस्ती पर खुलकर बात की थी.
दीपिका ने बताया था कि वो आलिया के साथ एक कॉन्सर्ट में गई थीं और उस रात साथ वक्त बिताने के बाद दोनों को एक दूसरे से एक बेहतरीन कनेक्शन महसूस हुआ. तबसे आज तक दोनों अच्छे दोस्त हैं.
अनुष्का शर्मा-कटरीना

'जब तक है जान' के सेट पर अनुष्का और कटरीना पहली बार एक दूसरे से मिले थे. इसके बाद से दोनों पक्के वाले दोस्त हैं. उनकी दोस्ती भी 'कॉफी विद करण 5' पर नजर आई थी. दोनों ने साथ में एक और फिल्म 'जीरो' में भी साथ काम किया. विक्की कौशल-कटरीना ने शादी के बाद जो नया घर लिया है. वहां अनुष्का और विराट कोहली उनके पड़ोसी भी हैं.
सारा अली खान-जाह्नवी कपूर

बॉलीवुड में दोनों ने एकसाथ 2018 में कदम रखा था. दोनों को अक्सर साथ में वर्क आउट से लेकर पार्टी तक करती नजर आती हैं. करण जौहर के शो पर हाल ही में सारा और जाह्नवी ने जब अपने केदारनाथ टूर के बारे में बताना शुरू किया, तो जनता को समझ आया कि दोनों कितनी ज्यादा अच्छी दोस्त हैं. बॉलीवुड में टॉप पर पहुंचने की दौड़ में शामिल होने के बावजूद दोनों यंग एक्ट्रेस की दोस्ती एक मिसाल है.
तापसी पन्नू-भूमि पेडनेकर

'सांड की आंख' में एक साथ नजर आईं तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर भी बहुत अच्छी दोस्त हैं. एक से बढ़कर एक मजबूत फीमेल रोल्स करने वालीं दोनों ही एक्ट्रेसेज को कई बार साथ देखा गया है. दोनों की दोस्ती इतनी गहरी है कि ये खुद को 'जय वीरू की जोड़ी' कहती हैं.