scorecardresearch
 

Exclusive: कड़कड़ाती ठंड में शूट हुआ रणबीर-बॉबी का शर्टलेस फाइट, डायरेक्टर बोले- चोरी नहीं किया एक्शन

Exclusive Animal Stunt Director: रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर फिल्म एनिमल इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में है. ट्रेलर के बाद से ही फिल्म अपनी दमदार एक्शन सीन्स को लेकर चर्चा में है.

Advertisement
X

एनिमल फिल्म के ट्रेलर के आते ही सोशल मीडिया पर इसे लेकर खासा बज क्रिएट हो चुका है. फिल्म में रणबीर कपूर और बॉबी देओल खूंखार अवतार में नजर आ रहे हैं. भरपूर एक्शन और ड्रामा के डोज के साथ फिल्म के मेकर्स भी यह दावा कर रहे हैं कि अब तक के बॉलीवुड इंडस्ट्री में इससे ज्यादा वॉइलेंस देखने को नहीं मिलेगी. 

बता दें, फिल्म के एक्शन को डायरेक्ट किया है, साउथ इंडस्ट्री के टॉप एक्शन डायरेक्टर सुप्रीम सुंदर मास्टर ने. आजतक डॉट इन से सुंदर ने एक्सक्लूसिव बातचीत कर इस फिल्म के एक्शन की डिटेल हमसे शेयर की है. सुंदर बताते हैं, 'मैं तो सबसे पहले डायरेक्टर संदीप वांगा और प्रोड्यूसर भूषण कुमार को तहे दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने इतने बड़े प्रोजेक्ट का मुझे हिस्सा बनने दिया और मुझपर इतना विश्वास किया. रणबीर कपूर और बॉबी देओल सर के डेडिकेशन के बिना हमारा इतने बेहतर तरीके से शूट होना मुश्किल ही था.'

संदीप ने बना दी है लिस्ट 

सुंदर बताते हैं शूटिंग से पहले संदीप ने उनसे कुछ डिमांड्स की लिस्ट बनाकर दी थी. सुंदर के अनुसार, 'संदीप ने मुझे पहले ही बता दिया था कि उन्हें इस फिल्म के लिए 'रफ फाइट' चाहिए था. वो किसी तरह का कोई टेक्निकल सपोर्ट या रस्सी नहीं चाहते थे. अमूमन उसे लाइव फाइट कहा जाता है. इससे पहले मैंने तमिल और मलयालम की एक फिल्म में लाइव फाइट किया है. मैं संदीप के साथ पहली बार काम कर रहा था और एक्सपीरियंस कमाल का रहा.' सुंदर आगे कहते हैं,' हालांकि संदीप को क्रिएटिवली संतुष्ट करना मुश्किल था. शूटिंग से पहले तो बार-बार रिहर्सल और बहुत सारे चेंजेस करवाते रहते थे. वो हर सीक्वेंस परफेक्ट शूट करना चाहते थे. यकीन मानिए हमारी शूटिंग चालीस दिनों की थी. लेकिन उससे पहले के बीस दिन हम लगातार रिहर्सल में लगे थे. 20 दिनों की खास रिहर्सल ट्रेनिंग के बाद सारे एक्शन सीक्वेंस कोरियग्राफ किए गए हैं.'

Advertisement

 

 

सेफ्टी का था पूरा ध्यान 

रणबीर कपूर और बॉबी देओल के साथ काम करने के एक्सपीरियंस पर सुंदर कहते हैं, 'वो दोनों ही बहुत ही स्वीट एक्टर हैं. काम को लेकर उनका डेडिकेशन भी कमाल का है. वो मेरे सारे इंस्ट्रक्शन को पूरे ध्यान से सुनते थे. रणबीर ने बताया कि वो पहली बार इतना खूंखार एक्शन कर रहे हैं, लेकिन ट्रेनिंग करते वक्त कहीं भी वो अंडर कॉन्फिडेंट नहीं नजर आए. बल्कि वो उनका कॉन्फिडेंस पूरी शूटिंग में चार चांद लगा देता था. शूटिंग के वक्त पूरी सेफ्टी का ध्यान रखा गया था. ऊपरवाले की कृपा है कि किसी को कोई इंजरी नहीं पहुंची थी.'

पहला बॉलीवुड प्रोजेक्ट, थोड़ा नर्वस हूं 

अपने पसंदीदा सीन का जिक्र करते हुए सुंदर बताते हैं, 'मैंने रणबीर कपूर के एक्शन को ज्यादा इंजॉय किया है. उनके साथ बहुत सारे सीन्स हैं, जो मेरे पसंदीदा है लेकिन मैं उनके बारे में जिक्र कर कहानी को रिवील नहीं कर सकता हूं. जब दर्शक थिएटर जाएंगे, तो उन्हें खुद समझ आएगा कि वाकई में रणबीर का एक्शन टॉप नॉच रहा है. मैं सच कहूं, तो बॉलीवुड इंडस्ट्री में मेरा यह पहला प्रोजेक्ट है, जिसे लेकर मैं थोड़ा नर्वस और प्रेशर में भी था. ट्रेलर रिलीज होने के बाद लोगों के बहुत पॉजिटिव रिस्पॉन्स आए हैं. कई लोगों ने ट्रेलर देखकर मुझे कॉल किया है. मेरे लिए यह प्राउड मोमंट है. उम्मीद है कि इस फिल्म से मुझे बॉलीवुड इंडस्ट्री में और भी मौके मिलेंगे.'

Advertisement

शर्टलेस वाला एक्शन सीन माइनस 8 डिग्री में हुआ था शूट 
ट्रेलर में वैसे तो कई एक्शन सीक्वेंस हैं, लेकिन जिसकी चर्चा सबसे ज्यादा है, जहां रणबीर और बॉबी शर्टलेस धुंआधार एक्शन करते दिख रहे हैं. इस एक्शन सीक्वेंस का जिक्र करते हुए सुंदर बताते हैं, यह सीन लंदन में शूट किया गया है. उस वक्त 8 डिग्री के टेंप्रेचर पर सेट तैयार था. ये दोनों एक्टर को उसी टेंप्रेचर में शर्टलेस होकर एक्शन करना था. बहुत कठिन सीन था, लेकिन बहुत ही सहजता से दोनों ने उस सीन को कंपलीट किया था. ये उनके कड़े डेडिकेशन की निशानी है. 

कोरियन मूवी स्टाइल जरूर है, लेकिन कॉपी नहीं 
गंडासा गाने के एक्शन सीन की कोरियन फिल्म की तुलना पर सुंदर कहते हैं, 'डायरेक्टर इस सीन में असल फाइट चाहते थे. यह सीन कहीं की कॉपी नहीं है. यह कोरियन मूवी का स्टाइल जरूर है, लेकिन कॉपी नहीं है. इस तरह के स्टाइल कोरियन फिल्मों में आम है. लेकिन उसकी तुलना करना या कॉपी कहना सही नहीं है.' फिल्म में इतनी क्रूअलिटी है, दर्शकों पर पड़ने वाले निगेटिव इंपैक्ट पर सुंदर कहते हैं, 'देखिए, ये है तो फिल्म ही. इसे केवल एंटरटेनमेंट के नजरिए से इंजॉय किया जाए, तो बेहतर है. मेरी यही गुजारिश है कि दर्शक इसके पॉजिटिव चीज और कहानी क्या मेसेज देना चाहती है, उसके सार को समझे. '
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement