scorecardresearch
 
Advertisement

Entertainment Live Blog: क्या नए प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं कपिल? सुशांत के फैंस के चलते शिबानी ने हटाया ट्वीट

aajtak.in | नई दिल्ली | 14 सितंबर 2020, 3:17 PM IST

एंटरटेनमेंट लाइव ब्लॉग के जरिए जानिए फिल्म टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत सोमवार के दिन मनोरंजन जगत की दुनिया में क्या रहा खास. एक्टर कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए ये हिंट दे दिया है कि वे किसी नए प्रोजेक्ट से भी जुड़ गए हैं. वहीं सोशल मीडिया पर रिया चक्रवर्ती का समर्थन करने वाली उनकी दोस्त शिबानी दांडेकर ने सुशांत के फैंस द्वारा ट्रोल किए जाने के बाद अपना वो ट्वीट डिलीट कर दिया है जिसमें वे रिया का समर्थन करती नजर आ रही थीं.

कपिल शर्मा कपिल शर्मा
3:17 PM (5 वर्ष पहले)

सुशांत के फॉर्महाउस पर NCB की तलाशी, तस्वीरें

Posted by :- priya shandilya

सुशांत केस में नारकोट‍िक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) अपनी कार्रवाई कर रही है. ड्रग एंगल में रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद एनसीबी ड्रग पेडलर्स की छानबीन में लगी हुई है. इस बीच एनसीबी ने सुशांत के फार्महाउस की भी तलाशी ली है. यहां कई चीजें उनके हाथ लगी है. 

3:01 PM (5 वर्ष पहले)

ब्र‍िटेन्स गॉट टैलेंट में छाया भारतीय मूल की बच्ची का जादू

Posted by :- priya shandilya

कांग्रेस के लोकसभा सांसद शश‍ि थरूर देश-दुनिया की खबरों के अलावा एंटरटेनमेंट में भी रुचि रखते हैं. उन्होंने ट्व‍िटर पर लोगों से एक छोटी बच्ची को वोट करने की अपील की है. इस बच्ची का नाम है सौपर्न‍िका नायर जिसने ब्रिटेन्स गॉट टैलेंट के सेमी फाइनल में अपनी जगह बना ली है. इस भारतीय टैलेंट के लिए शश‍ि थरूर ने लोगों से वोट का अनुरोध किया है. 

2:55 PM (5 वर्ष पहले)

पूजा बनर्जी का हुआ बेबी शावर

Posted by :- Hansa Koranga

टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने अपने बेबी शॉवर की तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में पूजा के पति कुणाल वर्मा, पूजा की दोस्त और सास नजर आ रही हैं. तस्वीरें शेयर करते हुए पूजा ने लिखा- मैं अपनी फीलिंग्स को शब्दों में बयां नहीं कर सकती. बेबी शावर पर खुद को मिले इतने सारे प्यार से मैं भावुक हो गई हूं. कल मेरी बेबी का पहला बेबी शावर हुआ.

2:53 PM (5 वर्ष पहले)

शिवांगी के बचपन की तस्वीरें वायरल

Posted by :- Hansa Koranga

ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम शिवांगी जोशी ने अपने बचपन की अनसीन तस्वीरें साझा की हैं. इनमें शिवांगी को पहचानना नामुमकिन सा है. शिवांगी बचपन में बेहद क्यूट दिखती थीं. शिवांगी ने अपनी तीन फोटोज का कोलाज शेयर किया है. फोटो पर फैंस समेत टीवी सेलेब्स के भी रिएक्शन आ रहे हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

If only I could tell this little one what the future holds for her..😁 #babypicture

A post shared by शिवांगी जोशी (@shivangijoshi18) on

Advertisement
2:51 PM (5 वर्ष पहले)

रिया ड्रग्स केस में बड़ा खुलासा

Posted by :- Hansa Koranga

आजतक को NCB के सूत्रों से बड़ी जानकारी मिली है. जिसके मुताबिक, रिया चक्रवर्ती अपनी मां संध्या के नाम का मोबाइल फोन इस्तेमाल कर रही थीं. इस मोबाइल फोन से भी कई लोगों से ड्रग्स को लेकर चैट हुई थी. जिसका पूरा डेटा NCB की टीम के पास है. NCB ने जब रिया के घर पर छापेमारी की थी तब घर से ये फोन सीज किया था.

1:22 PM (5 वर्ष पहले)

भूमि ने बताया सरनेम 'पेडनेकर' का इतिहास, इस खास जगह से है जुड़ा

Posted by :- Puneet Upadhyay

बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर इनदिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे को लेकर सुर्खियों में हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहने वाली भूमि पेडनेकर अपनी पोस्ट्स की वजह से भी चर्चा में रहती हैं. लॉकडाउन फेज में वे अपने घर पर ही सब्जियां उगाती नजर आई थीं. इसके लिए उन्हें काफी सराहा भी गया था. अब एक्ट्रेस ने अपने सरनेम पेडनेकर के के बारे में बताया है और अपने गांव के प्राचीन मंदिरों की झल्कियां भी फैंस संग साझा की हैं. उन्होंने कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वे पूजा करती नजर आ रही हैं. 

1:10 PM (5 वर्ष पहले)

कंगना के मुंबई में 111 घंटे, दफ्तर के जायजे से लेकर राज्यपाल से मुलाकात तक

Posted by :- priya shandilya

कंगना रनौत 14 सितंबर की सुबह मुंबई से वापस मनाली के लिए रवाना हो गईं. 9 सितंबर को मुंबई पहुंची कंगना ने मुंबई में 111 घंटे बिताए. इस दौरान उन्होंने अपने टूटे ऑफिस का मुआयना से लेकर महाराष्ट्र के राज्यपाल से मुलाकात की. जान‍िए इन 111 घंटों में कंगना ने कौन से बड़े कामों को अंजाम दिया. 

11:19 AM (5 वर्ष पहले)

प्रोडक्शन के लिए तैयार फुकरे 3

Posted by :- priya shandilya

2013 में आई कॉमेडी ड्रामा फुकरे ने लोगों को खूब हंसाया था. इसके बाद 2017 में आई फुकरे रिटर्न्स ने भी सफलता के झांडे गाड़े थे. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही थीं. फुकरे की इस फ्रेंचाइजी के बाद इसके तीसरे पार्ट को लेकर भी डायरेक्टर मृगदीप सिंह लांबा ने हिंट दिया था. अब फिल्म के एक्टर वरुण शर्मा ने कंफर्म किया है कि फुकरे पार्ट 3 प्रोडक्शन के लिए तैयार है.   

10:47 AM (5 वर्ष पहले)

शिबानी दांडेकर को सोशल मीडिया पर सुशांत फैंस ने लताड़ा, डिलीट करनी पड़ी पोस्ट

Posted by :- Puneet Upadhyay

सोशल मीडिया पर ऐसा नहीं है कि सिर्फ सुशांत के ही समर्थक हैं. बॉलीवुड से रिया को भी सपोर्ट मिला है. उनकी दोस्त शिबानी दांडेकर ने रिया रिलीज हैशटैग के तहत रिया का समर्थन किया मगर सुशांत के फैंस के आगे उन्हें घुटने टेकने पड़े. उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दिया. 

Advertisement
10:03 AM (5 वर्ष पहले)

मनाली के लिए निकलीं कंगना रनौत

Posted by :- Hansa Koranga

कंगना रनौत मुंबई से मनाली जा रही हैं. उनके साथ बहन रंगोली भी मौजूद हैं. मुंबई एयरपोर्ट पर कंगना के लिए कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया. एयरपोर्ट पर कंगना की सुरक्षा में 45-50 CISF जवान तैनात दिखे. कंगना कम दिनों के लिए ही मुंबई आई थीं.

10:02 AM (5 वर्ष पहले)

बेल के लिए हार्टकोर्ट जाएंगे रिया के वकील!

Posted by :- Hansa Koranga

रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक समेत 6 आरोपियों की जमानत मुंबई की सेशंस कोर्ट ने खारिज कर दी थी. आज सोमवार को रिया समेत सभी आरोपियों के वकील हाईकोर्ट में उनकी जमानत की याचिका दाखिल कर सकते हैं. सभी 6 आरोपियों में रिया, शोविक, दीपेश सावंत, सैमुअल मिरांडा, जैद, बासित परिहार शामिल हैं. 

9:43 AM (5 वर्ष पहले)

कंगना रनौत ने फिर दोहराई मुंबई के PoK होने वाली बात

Posted by :- priya shandilya

कंगना रनौत मुंबई से वापस मनाली के लिए रवाना हो चुकी हैं. जाते-जाते उन्होंने महाराष्ट्र सरकार (श‍िवसेना पार्टी) पर तंज कसा है. कंगना ने कव‍िता के रूप में एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने अपने ऊपर हुए अत्याचार पर भी बात रखी है. उन्होंने अपने ट्वीट में ये साफ किया है कि एक महिला से इस तरह का व्यवहार कर पार्टी अपनी ही छव‍ि खराब कर रही है. 

9:29 AM (5 वर्ष पहले)

कंगना ने भांजे संग शेयर की क्यूट फोटो

Posted by :- priya shandilya

कंगना रनौत इन दिनों श‍िवसेना और महाराष्ट्र सरकार के साथ विवाद को लेकर सुर्ख‍ियों में हैं. इस बहस से इतर उन्होंने अपने भांजे यानी बहन रंगोली चंदेल के बेटे संग एक प्यारी सी तस्वीर साझा की है. इस फोटो में कंगना तो नहीं पर उनके नन्हे भांजे को किसी सोच में डूबा देखा जा सकता है. उसके इसी फेश‍ियल एक्सप्रेशन पर कंगना ने भी कमेंट किया है. 

9:22 AM (5 वर्ष पहले)

क्या किसी नए प्रोजेक्ट का भी हिस्सा हैं कपिल शर्मा, नया पोस्ट कर रहा इशारा

Posted by :- Puneet Upadhyay

खबर ये है कि शो के जरिए सभी को हंसा-हंसा कर लोट-पोट करने वाले कपिल शर्मा जल्द ही किसी दूसरे प्रोजेक्ट में भी नजर आ सकते है. इस बात का अनुमान उनके लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट से लगाया जा रहा है. कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसे देख कर लग रहा है कि वे शूटिंग सेट पर हैं. वे ग्रीन स्क्रीन के सामने बैठे नजर आ रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement