एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इस समय सुर्खियों में आई हुई हैं. फिल्म 'इमरजेंसी' से इनका फर्स्ट लुक जो जारी हो चुका है. फिल्म में कंगना रनौत भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी. इंदिरा गांधी असल जिंदगी में काफी स्ट्रॉन्ग महिला थीं. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उन्हें दुर्गा की उपाधि तक दे दी गई थी. इंदिरा गांधी के कार्यकाल में देश में इमरजेंसी का दौर चला था. उस दौरान एक फिल्म आई थी 'आंधी'. इस पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म को इंदिरा गांधी के जीवन के ईर्द-गिर्द बुना गया था. साल था 1975. फिल्म में संजीव कुमार और सुचित्रा सेन नजर आए थे.
विवादों से घिरी फिल्म
फिल्म में सुचित्रा सेन के किरदार 'आरती' को लोगों ने इंदिरा गांधी से जोड़ा था. उनका लुक भी कुछ-कुछ वैसा ही नजर आया था. इस वजह से जबरदस्त विवाद भी हुआ था. आखिरकार फिल्म को बैन किया गया. स्थिति ऐसी हो गई थी कि इमरजेंसी खत्म होने के बाद ही फिल्म को रिलीज किया जाएगा. हालांकि, ऐसा नहीं हुआ. जब सत्ता बदली तब जाकर फिल्म को क्लीनचिट मिली. भाजपा की सरकार आने के बाद फिल्म रिलीज हुई.
भले ही फिल्म को बैन कर दिया गया था लेकिन आज भी गुलजार द्वारा लिखी गई यह फिल्म चर्चा में रहती है. बात करें सुचित्रा सेन की तो बंगाली सिनेमा की यह बहुत बड़ी आयकॉन रही हैं. जीवन के आखिरी कुछ सालों में तो उन्होंने इवेंट्स में भी शामिल होना बंद कर दिया था. एक समय ऐसा आ गया था कि उन्होंने हिंदी सिनेमा का सबसे बड़ा पुरस्कार दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड लेने से इनकार कर दिया था, क्योंकि उन्हें इवेंट में जाना पड़ता इसलिए.
सुचित्रा सेन को पद्मश्री भी मिला. वह पहली भारतीय एक्ट्रेस रहीं, जिन्हें किसी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित किया गया. फिल्म 'सप्तपदी' के लिए 1963 में मॉस्को फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था. 17 जनवरी 2014 को कोलकाता में उनकी मृत्यु हो गई थी. सुचित्रा सेन का जन्म बंगाल के पबना कस्बे में 6 अप्रैल 1931 को हुआ था जो अब बांग्लादेश में पड़ता है.