scorecardresearch
 

Exclusive: 'जब तक है जान' में शाहरुख के दोस्त बनना चाहते थे विक्की कौशल, ऑडिशन में हुए थे रिजेक्ट 

Exclusive:'जब तक हैं जान' फिल्म में शाहरुख के दोस्त के किरदार जैन के लिए विक्की कौशल ने भी ऑडिशन दिया था. हालांकि किस्मत को कुछ और ही मंजूर था, वो कभी इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाए.

Advertisement
X
विक्की कौशल
विक्की कौशल

विक्की कौशल और कटरीना कैफ का नाम बॉलीवुड इंडस्ट्री के पावर कपल की लिस्ट में शुमार है. अभी तक विक्की और कटरीना ने भले ही साथ फिल्में न की हों, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था, जब ये एक स्क्रीन पर साथ नजर आ सकते थे. उस वक्त शायद होनी को कुछ और ही मंजूर था! 

जैन के किरदार के लिए रिजेक्ट हो गए थे विक्की 

फिल्म 'जब तक है जान' तो याद होगी आपको, जिसमें बॉलीवुड के बादशाह बॉलीवुड की दो टॉप एक्ट्रेसेज संग रोमांस करते दिखे थे. इस फिल्म में शाहरुख के अपोजिट कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा थीं. इसमें एक और अहम किरदार था, जिसे निभाया था शारिब हाशमी ने. शारिब इस फिल्म में शाहरुख के करीबी दोस्त जेन के किरदार में थे. लेकिन क्या आपको पता है इस किरदार के लिए शारिब के अलावा भी किसी टॉप एक्टर ने ऑडिशन दिया था? ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि विक्की कौशल थे. अगर विक्की रिजेक्ट न हुए होते, तो शायद आज बात कुछ और होती. दरअसल विक्की ने इस फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था. मेकर्स को विक्की 'जैन' के किरदार के लिए सुटेबल नहीं लग रहे थे. यही वजह है कि ऑडिशन देखने के बाद उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था. 

Advertisement

क्यों विक्की से नाराज थे शारिब हाशमी 

'जरा हटके जरा बचके' में विक्की कौशल संग स्क्रीन शेयर करने के दौरान शारिब को इस बात का पता लगा. आजतक से बातचीत के बीच शारिब ने इसका खुलासा किया. शारिब बताते हैं,'विक्की कौशल आज इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नाम है. उसने एक्टिंग के दम पर अपनी काबिलियत साबित की है. जरा हटके जरा बचके में उनके साथ काम करने का मौका मिला. मैंने इस दौरान विक्की को मजाक के लहजे में बताया कि मैं आपसे नाराज हूं क्योंकि मैं संजू के कमली किरदार के लिए ऑडिशन देने गया था और वो रोल आप उड़ा ले गए. हालांकि विक्की ने उस किरदार में भी अपनी जान फूंक दी थी. बेहतरीन काम किया था. इस पर विक्की ने हंसते हुए मुझसे कहा, 'तब तो मेरी नाराजगी आपसे ज्यादा गहरी होनी चाहिए क्योंकि आप जब तक है जान में जैन का किरदार लेकर उड़ गए थे. मैंने उस किरदार के लिए ऑडिशन दिया था और रोल आपको मिल गया.' 

शारिब आगे कहते हैं, 'मैं विक्की की बात सुनकर हैरान हो गया था. यह वाकई में हुआ था. उन्होंने जबतक है जान के लिए ऑडिशन दिया था. यही होती है किस्मत और एक्टर की जर्नी. हालांकि आज हम दोनों जहां पर हैं, अपने-अपने काम से संतुष्ठ और खुश हैं.'

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement