'प्यार का पंचनामा' में एक बेहद पॉपुलर मोनोलॉग डिलीवर कर के जनता के दिल पर छा जाने वाले कार्तिक आर्यन अब सबकी नजरों में छाए हुए हैं. एक दशक से ज्यादा की मेहनत के बाद 'बॉलीवुड स्टार' का टैग पा चुके कार्तिक ने लगतार मेहनत के बाद अपनी वो इमेज बनाई है कि अब इंडस्ट्री के बड़े डायरेक्टर्स भी अपने बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए उनके नाम पर विचार करते हैं.
अब ये दिवाली कार्तिक के पास वो मौका है लेकर आई है जो इंडस्ट्री में उनके सफर को एक नए मुकाम पर ले जा सकता है. कार्तिक के स्टारडम का धमाकेदार जलवा जनता को दिखाने वाली 'भूल भुलैया 2' को दो साल हो चुके हैं और अब इसका अगला पार्ट 'भूल भुलैया 3' थिएटर्स में रिलीज होने जा रहा है. ये फिल्म दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को रिलीज होने जा रही है.
इसके साथ ही रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की अजय देवगन स्टारर 'सिंघम अगेन' थिएटर्स में क्लैश होने जा रही है. दो इतनी बड़ी फिल्मों के इक साथ रिलीज होने के कारण सोशल मीडिया से लेकर, इंडस्ट्री तक में एक सॉलिड कॉम्पिटीशन का माहौल तो बना ही हुआ है. साथ ही कार्तिक के लिए इस क्लैश में एक बड़ा मौका भी छुपा है.
कार्तिक के करियर को बूस्ट कर सकता है क्लैश
दिवाली क्लैश ने 'भूल भुलैया 3' ही नहीं कार्तिक आर्यन के करियर के लिए एक बड़ा मौका तैयार कर दिया है. बॉलीवुड में स्टारडम के लेवल के हिसाब से देखें तो कार्तिक अभी सबसे पॉपुलर यंग स्टार्स में से एक कहे जा सकते हैं. इंडस्ट्री में आने के हिसाब से और बॉक्स ऑफिस पावर के मामले में वो आयुष्मान खुराना, विक्की कौशल, वरुण धवन, टाइगर श्रॉफ या राजकुमार राव के साथ एक ग्रुप में गिने जाते रहे हैं. लेकिन बाकियों के मुकाबले फिलहाल कार्तिक, एक लेवल ऊपर के क्लब में एंट्री के ज्यादा पक्के दावेदार हैं.
तीनों खान्स, अजय देवगन, अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन, रणबीर कपूर और रणवीर सिंह बॉलीवुड के टॉप स्टार्स में गिने जाते हैं. कार्तिक ने पिछले एक दशक में जिस तेजी और जिस भरोसेमंद तरीके से अपना नाम बनाया है, उस हिसाब से उन्हें आने वाले समय में टॉप लीग का पक्का दावेदार माना जाता है, कार्तिक की 'भूल भुलैया 3' के सामने रिलीज हो रही 'सिंघम अगेन' की स्टार पावर देखिए- अजय देवगन, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर और अक्षय कुमार. इतने सारे स्टार्स से भरी फिल्म के सामने कार्तिक की फिल्म टक्कर ले रही है.
'भूल भुलैया 3' के सामने समस्या ये नहीं है कि इसे 'सिंघम अगेन' को बॉक्स ऑफिस पर पीछे छोड़ना है. इसे बस अपने आंकड़ों के हिसाब में हिट होना है. 'सिंघम अगेन' जैसी बड़ी फिल्म के सामने क्लैश में भी कार्तिक की फिल्म को करीब 60:40 की स्क्रीन शेयरिंग मिल रही है जो बहुत बड़ी बात है. अगर कार्तिक की फिल्म अपनी जगह चल निकलती है, तो ये उनकी स्टार पावर को बहुत बढ़ाएगा. सीधा मैसेज जाएगा कि कार्तिक के दम पर फिल्में चल सकती हैं, जनता उन्हें सपोर्ट करती है.
कैसा है कार्तिक का क्लैश रिकॉर्ड?
कार्तिक की फिल्मों का अभी तक किसी बहुत बड़ी फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर टेस्ट हुआ ही नहीं है. 2019 में कार्तिक की फिल्म 'लुक्का छुप्पी', सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'सोनचिड़िया' के साथ क्लैश हुई थी. सुशांत की फिल्म एक सॉलिड कहानी वाली फिल्म तो थी, मगर ये बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाली मसालेदार फिल्म नहीं थी. इस क्लैश में कार्तिक की फिल्म विनर साबित हुई.
उसी साल कार्तिक की एक और फिल्म 'पति पत्नी और वो' भी क्लैश में रिलीज हुई. इसके साथ अर्जुन कपूर, संजय दत्त और कृति सेनन स्टारर 'पानीपत' थिएटर्स में रिलीज हुई. जहां कार्तिक की फिल्म सॉलिड हिट साबित हुई, वहीं 'पानीपत' बड़ी फ्लॉप निकली. 2020 में कार्तिक की फ्लॉप फिल्म 'लव आज कल' और उनके 'प्यार का पंचनामा' साथी दिव्येंदु शर्मा की 'शुक्राणु' में क्लैश हुआ. इस बार 'शुक्राणु' वो फिल्म थी जो साफ़ तौर पर बॉक्स ऑफिस फेवरेट नहीं थी. कार्तिक की 'लव आज कल' फ्लॉप होते हुए भी 'शुक्राणु' से बहुत ज्यादा कमा गई.
कार्तिक के स्टारडम का लेवल रातोंरात बढ़ा देने वाली 'भूल भुलैया 2' भी क्लैश में ही आई थी. इसके साथ कंगना रनौत की फिल्म 'धाकड़' रिलीज हुई थी. एक्शन अवतार में आई कंगना को उनके करियर के सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक हासिल हुई. और 'भूल भुलैया 2' ने जो धमाके किए थे वो तो सभी को याद ही हैं.
कुल मिलाकर क्लैश में अभी तक कार्तिक की फिल्में ही विनर साबित हुई हैं, मगर उनकी फिल्मों का क्लैश किसी टॉप स्टार की फिल्म से हुआ भी नहीं था. पिछले साल धमाकेदार ब्लॉकबस्टर 'एनिमल' के साथ क्लैश में 'सैम मानकशॉ' की कामयाबी ने विक्की कौशल का भौकाल बढ़ा दिया था. जबकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस फेवरेट मानी भी नहीं जा रही थी.
कार्तिक की 'भूल भुलैया 3' तो बॉक्स ऑफिस पर चलने वाला पूरा मसाला लेकर भी आ रही है. सबसे मजबूत पॉइंट ये है कि कार्तिक की फिल्म हॉरर-कॉमेडी है और इस जॉनर की फिल्मों ने इस साल जमकर कमाई की है. अगर 'भूल भुलैया 3' बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही, तो कार्तिक का स्टारडम एक नए लेवल पर पहुंच जाएगा.