बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस दिव्या भारती को भला कौन भूल सकता है. एक्ट्रेस ने अपने छोटे से करियर में ही इतना बड़ा मुकाम हासिल कर लिया था कि इंडस्ट्री की बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस उनसे इनसिक्योर फील करने लगी थीं. मगर दुर्भाग्यवश एक हादसे में दिव्या की मौत हो गई थी. दिव्या ने मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला से शादी की थी. दिव्या के गुजर जाने के बाद साजिद ने ही पूरी तरह से एक्ट्रेस के माता-पिता की देखरेख की. अब दिव्या के पिता का भी हाल ही में देहांत हो गया है. साजिद की दूसरी पत्नी ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए साझा की है.
दिव्या भारती के पिता का हुआ निधन
रिपोर्ट्स की मानें तो 30 अक्टूबर, 2021 को दिव्या भारती के पिता ओम प्रकाश भारती का निधन हो गया था. साजिद नाडियाडवाला उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए. साजिद ने हमेशा दिव्या के पिता को अपने पिता समान माना. वार्डा खान नाडियाडवाला ने दिव्या के पिता की दो तस्वीरें शेयर कीं. एक तस्वीर में दिव्या के पिता साजिद संग नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर में वे वार्डा खान के साथ हैं. फोटोज के साथ वार्डा ने कैप्शन में लिखा कि- मैं आपको बहुत मिस करूंगी डैड. 🙏🏻😢
#rip #omprakashbharti @kunalbhartiofficial
साजिद करेंगे दिव्या की मां की देखभाल
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स की मानें तो- साजिद ने दिव्या के पिता का हमेशा साथ दिया. साजिद के लिए ओम प्रकाश भारती उनके खुद के पिता की तरह ही थे. वे दिव्या के पेरेंट्स को मॉम-डैड कहकर बुलाते थे. अब भले ही दिव्या के पिता इस दुनिया में नहीं रहे मगर साजिद दिव्या की मां की देखभाल हमेशा करेंगे और एक बेटे की तरह उनका पूरा ध्यान रखेंगे.
जेल से बाहर आने के बाद Aryan Khan ने किया बड़ा चेंज, आपको जानकर होगी हैरानी
19 साल की उम्र में हो गई थी एक्ट्रेस की डेथ
एक्ट्रेस दिव्या भारती का साल 1993 में निधन हो गया था. वे मात्र 19 साल की थीं. अंधेरी में वे एक फ्लैट में रहती थीं जो पांचवी मंजिल पर था. एक्ट्रेस अपने फ्लैट की वालकेनी से नीचे गिर गई थीं. उनकी दर्दनाक मौत से पूरा देश सदमें में आ गया था. बेहद कम उम्र में इतनी बड़ी एक्ट्रेस का चले जाना दुखद था. दिव्या के निधन के बाद साजिद नाडियाडवाला ने वार्डा खान से साल 2000 में शादी कर ली थी. वार्डा पेशे से एक जर्नलिस्ट थीं. इस शादी से कपल को 2 बेटे हैं.