आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी फिल्म का ट्रेलर सोमवार को रिलीज किया गया. फिल्म में आयुष्मान पहली बार अपनी बाकी किरदारों से अलग एक चंडीगढ़ मुंडे के किरदार में नजर आ रहे हैं. फिल्म में आयुष्मान ने जिम ट्रेनर का किरदार निभाया है. वहीं वाणी कपूर इसमें जुंबा ट्रेनर के किरदार में हैं.
अभिषेक कपूर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में वाणी और आयुष्मान की जबरदस्त केमिस्ट्री देखकर पर आप किरदार के प्यार में खुद को पड़ने से नहीं रोक पाएंगे.
फिल्म का ट्रेलर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए आयुष्मान लिखते हैं, वेट ट्रेनिंग पूरी कर ली, स्कॉट्स मार लिए, आशिकी पता नहीं, मेरी चेकलिस्ट रेडी है लेकिन क्या आप तैयार हैं. 10 दिसंबर को सिनेमाघरों में मिलते हैं.
फिल्म में ये है मेसेज
आयुष्मान खुराना ने 2 नवंबर को फिल्म का पहला लुक शेयर किया था. अब आयुष्मान अगर किसी फिल्म का हिस्सा हैं, तो जाहिर सी बात है फिल्म एंटरटेनिंग के साथ-साथ आपको कुछ न कुछ तो मेसेज जरूर देने की कोशिश करेगी ही. हालांकि मेसेज क्या है, इसके लिए फिल्म की रिलीज का इंतजार करना होगा.
Bear Grylls संग एडवेंचर करेंगे Vicky Kaushal, फैंस ने कहा- सही सलामत आना शादी करनी है
फ्रेश है वाणी-आयुष्मान की केमिस्ट्री
लव, बोल्डनेस और ड्रामा से भरपूर यह ट्रेलर आपको एंटरटेनमेंट का डबल डोज देगी. ट्रेलर में वाणी और आयुष्मान की केमिस्ट्री फैंस के लिए काफी नया और फ्रेश है.
किरदार के लिए की थी मेहनत
अपने किरदार के लिए आयुष्मान ने अपनी बॉडी पर खास काम किया है. शूटिंग के दौरान वे घंटों जिम में अपना वक्त गुजारा करते थे. फिल्म के ट्रेलर में आयुष्मान की मेहनत दिख रही है. इसमें उनके डोले-शोले और खासकर उनकी पोनी फैंस के लिए सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनी हुई है.