बॉलीवुड इंडस्ट्री में सुपरस्टार्स की जितनी चर्चा नहीं होती उससे ज्यादा तो स्टार किड्स की होती है. स्टार किड्स के बॉलीवुड डेब्यू से लेकर उनके अफेयर्स तक की खबरें सामने आती हैं. इनमें से कई सारी खबरें तो महज अफवाह होती हैं क्योंकि किसी भी तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की जाती. मगर सिर्फ अफवाह भर से ही कपल लाइमलाइट में आ जाते हैं और फैंस के बीच उनकी पॉपुलैरिटी भी बढ़ जाती है. कभी-कभी तो यूं भी होता है कि स्टार किड्स आपस में अच्छे दोस्त होते हैं और उन्हें अफेयर से जोड़कर देखा जाने लग जाता है. आइये जानते हैं वो मौके जब स्टारकिड्स के अफेयर्स की फैली अफवाहें.
जाह्नवी कपूर-ईशान खट्टर- जाह्नवी कपूर ने फिल्म धड़क से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उनके अपोजिट थे एक्टर ईशान खट्टर. ईशान भी ऑडियंस के लिए नए थे. इस दौरान दोनों के अफेयर की अफवाहें फैली थीं. ऑनस्क्रीन दोनों की खूबसूरत बॉन्डिंग को खूब पसंद किया गया था. इसी दौरान दोनों की नजदीकियां देख ऐसे कयास लगाए गए थे कि दोनों का अफेयर चल रहा है. मगर कपल ने कहा था कि वे अच्छे दोस्त हैं.
अनन्या पांडे-ईशान खट्टर- अनन्या पांडे और ईशान खट्टर के अफेयर के चर्चे तो बॉलीवुड गलियारों में मौजूदा समय में भी चल रहे हैं. हाल ही में जब आर्यन खान मामले में NCB ने अनन्या पांडे से पूछताछ की थी उस दौरान एक्ट्रेस को ईशान का पूरा सपोर्ट मिला था. ईशान फूलों का गुलदस्ता लेकर अनन्या से मिलने पहुंचे थे.
नव्या नवेली नंदा-मीजान जाफरी- नव्या नवेली नंदा के भले ही मौजूदा समय में गली बॉय फेम सिद्धांत चतुर्वेदी संग अफेयर की खबरें हैं मगर इससे पहले नव्या का नाम जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी संग भी जुड़ा था. मगर ये खबरें महज अफवाह साबित हुईं. एक इंटरव्यू के दौरान मीजान ने इस बात से साफ इंकार कर दिया था.
अमिताभ बच्चन की नातिन Navya Nanda को डेट कर रहे Siddhant Chaturvedi! सीरियस रिलेशन में होने की चर्चा
अहान शेट्टी-तानिया श्रॉफ- सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी के फैशन इन्फ्ल्युएंसर तान्या श्रॉफ संग अफेयर की अफवाहें थीं. दोनों एक दूसरे के बेहद करीब हैं. अहान ने अपनी गर्लफ्रेंड संग वेकेशन एंजॉय करते हुए फोटोज भी शेयर की थीं.
रोहन मेहरा-युक्ति कपूर- बॉलीवुड एक्टर विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा भी अपने पिता की तरह ही रिलेशनशिप्स को लेकर काफी सुर्खियां बंटोरते हैं. ऐसी खबरें थीं कि रोहन मेहरा और युक्ति कपूर का अफेयर चल रहा है. मगर ये महज अफवाह साबित हुईं. कई सारी रिपोर्ट्स में ऐसी खबरें सामने आई थीं कि रोहन मेहरा का युक्ति संग ब्रेकअप हो गया है और वे एक्ट्रेस कांची सिंह संग रिलेशनशिप में हैं.
सारा अली खान-कार्तिक आर्यन- सारा अली खान बॉलीवुड की सबसे चुलबुली एक्ट्रेस हैं. हमेशा वे किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. जब वे फिल्म लव आज कल की शूटिंग कर रही थीं उस दौरान कार्तिक आर्यन संग उनके अफेयर की खबरें सामने आई थीं. उन्होंने खुद करण जौहर के शो में इस बात को कबूला था कि उन्हें कार्तिक पसंद हैं. मगर दोनों के अफेयर को लेकर सारी खबरें गलत साबित हुईं. दोनों के रास्ते बिल्कुल अलग हैं.