कार्तिक आर्यन, तब्बू और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म भूल भुलैया 2 सिनेमाघरों में छाई हुई है. इस फिल्म ने कंगना रनौत की धाकड़ को पछाड़ दिया है. पहले दिन से ही भूल भुलैया 2 बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. जल्द ही यह फिल्म 100 करोड़ क्लब में एंट्री लेने के लिए भी तैयार है.
भूल भुलैया 2 ने अपनी रिलीज के पहले हफ्ते में 92.05 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, अपने दूसरे हफ्ते में भूल भुलैया 2 ना सिर्फ 100 करोड़ के आंकड़े को पार करेगी बल्कि कार्तिक आर्यन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन जाएगी. इस समय कार्तिक की फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इस फिल्म ने 108 करोड़ रुपये का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर किया था.
वैसे भूल भुलैया 2 में ऐसा भी क्या है जिसकी वजह से यह फिल्म इतनी हिट हो रही है और इसकी कमाई इतनी धड़ाधड़ बॉक्स ऑफिस पर चल रही है? इसी बारे में आज हम बात कर रहे हैं.
कॉमेडी
भूल भुलैया 2 ने जबरदस्त कॉमेडी का डोज दर्शकों को दिया है. इस फिल्म हॉरर कॉमेडी फिल्म में ढेरों फनी सीन्स और डायलॉग हैं. किरदारों के बीच की मस्ती और बेवकूफियां भी देखने वाले को खूब हंसा रही हैं. कार्तिक आर्यन के रूह बाबा से लेकर राजपाल यादव के छोटे पंडित और संजय मिश्रा के बड़े पंडित के किरदार एकदम जबरदस्त हैं. यही तीन किरदार मिलकर अपने कंधे पर फिल्म को चलाते हैं.
कार्तिक आर्यन
कोई माने या ना माने लेकिन कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. कार्तिक की बड़ी फैन फॉलोइंग है और उनके फैंस को उनकी फिल्मों का इंतजार भी रहता है. इसके अलावा कार्तिक आर्यन कॉमेडी फिल्मों में कमाल करने के लिए जाने जाती हैं. वह रोमांटिक हीरो तो हैं ही, साथ ही उनकी कॉमिक टाइमिंग का जवाब नहीं है. इस फिल्म में भी कार्तिक का मस्तीभरा अंदाज दर्शकों का दिल जीत रहा है.
मंजुलिका
यह पहली बार नहीं है जब हमें मंजुलिका की कहानी बड़े पर्दे पर देखने को मिली है. 2007 में आई फिल्म भूल भुलैया में दर्शकों का परिचय मंजुलिका के किरदार से हुआ था. विद्या बालन और अक्षय कुमार की इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. इस बार मंजुलिका के किरदार को विद्या नहीं बल्कि तब्बू ने निभाया है. तब्बू, बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेज में से एक हैं. उन्होंने अपने रोल को बढ़िया तरीके से निभाया है. साथ ही भूल भुलैया 2 की कहानी पहली फिल्म से एकदम अलग है. यह फिल्म की सफलता का एक बड़ा कारण भी बना है. भूल भुलैया 2 की कहानी अलग, फनी और डरावनी है.
कम्पटीशन
भूल भुलैया 2 के हिट होने में कंगना रनौत का भी बड़ा हाथ है. अगर कंगना की फिल्म धाकड़ उतनी खराब ना होती, जितनी वो है, तो शायद भूल भुलैया 2 को नुकसान झेलना पड़ता. कार्तिक आर्यन की फिल्म के सामने बड़े कम्पटीशन का ना होना भी इस फिल्म के लिए फायदे का सौदा साबित हुआ है. फिल्म धाकड़ पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई थी. इसके बाद धाकड़ की खराब परफॉरमेंस को देखते हुए उसकी स्क्रीन्स भी भूल भुलैया 2 को दे दी गई. यह भी एक बड़ा कारण है कि इस फिल्म की बल्ले बल्ले हो गई है.
माउथ पब्लिसिटी का मिला फायदा
कोविड के समय में हम सभी ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर एक से बढ़कर एक फिल्म और वेब सीरीज को देखा है. लेकिन दर्शकों ने थिएटर्स को भी खूब मिस किया. कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 को खूब तारीफें मिली हैं. यही तारीफें फिल्म के लिए अच्छा वर्ड ऑफ माउथ साबित हुईं और ज्यादा से ज्यादा दर्शक इसे देखने के लिए पहुंचने लगे. ज्यादातर दर्शकों को फिल्म से कोई उम्मीद नहीं थी. ऐसे में फिल्म की कहानी, कॉमेडी और एक्टर्स की परफॉरमेंस का अच्छा निकलना सभी के लिए सरप्राइज वाली बात थी. यही चीज इसकी तारीफ और बाद में सफलता का सबब बनी.