scorecardresearch
 

जब तीसरी मंजिल से कूदे अमिताभ, अजय देवगन ने रोका, फिर भी किया मुश्किल एक्शन सीन

'भोला' ट्रेलर लॉन्च के दौरान अजय देवगन से पूछा गया कि उनकी फिल्म के सेट पर सुरक्षा के क्या उपाय रहते हैं. अजय देवगन ने बताया कि पहले के मुकाबले आज के समय में एक्शन सीन करना आसान हो चुका है. इसके साथ ही उन्होंने वो किस्सा भी सुनाया जब बिग बी तीसरी मंजिल से कूदे थे.

Advertisement
X
अजय देवगन, अमिताभ बच्चन
अजय देवगन, अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन अपनी अपकमिंग फिल्म 'भोला' को लेकर हेडलाइंस में बने हुए हैं. 'भोला' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे जनता ने ग्रीन सिग्नल भी दे दिया है. ट्रेलर लॉन्च के दौरान अजय देवगन ने फिल्म से जुड़ी कई दिलचस्प बातें शेयर कीं. इसके अलावा उन्होंने वो किस्सा भी शेयर किया, जब 'मेजर साब' की शूटिंग दौरान अमिताभ बच्चन तीसरी मंजिल से कूद गए थे. 

तीसरी मंजिल से कूदे थे बिग बी 
सोमवार अमिताभ बच्चन ने फैंस संग एक बुरी खबर शेयर की. बॉलीवुड शंहशाह ने बताया कि प्रोजेक्ट K की शूटिंग के दौरान एक्शन सीन करते वक्त वो चोटिल हो गए. बिग बी की पसली में चोट आई है. फिलहाल डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है.  वहीं जब 'भोला' ट्रेलर लॉन्च के दौरान अजय देवगन से पूछा गया कि उनकी फिल्म के सेट पर सुरक्षा के क्या उपाय रहते हैं. 

इस सवाल का जवाब देते हुए अजय देवगन ने बताया कि पहले के मुकाबले आज के समय में एक्शन सीन करना आसान हो चुका है. 1998 में रिलीज हुई 'मेजर साब' का जिक्र करते हुए अजय देवगन कहते हैं, हमारा काम आसान भी है और मुश्किल भी. उस समय मिस्टर बच्चन एक्शन किया करते थे. 'मेजर साब' करते हुए वो घायल हो गए थे. उन्होंने कहा कि वो तीस फीट कूदेंगे. ये तीन मंजिल ऊंचा था. मैंने उनसे कहा कि ये सीन मत करिए. इसे डुप्लीकेट के साथ करते हैं. पर उन्होंने कहा कि नहीं हम इसे करेंगे. हमने वो सीन किया और चोट भी आई. पर यही तो एक्साइटमेंट होता है. 

Advertisement

बदल गया है शूटिंग का तरीका
अजय देवगन कहते हैं कि आज के समय में चीजें बहुत आसान हो चुकी हैं. सेट पर पूरी सावधानी के साथ शूट किया जाता है. एंबुलेंस और डॉक्टर वहां मौजूद रहते हैं. पैडिंग की व्यवस्था होती है. भगवान का शुक्र है कि हम बूढ़े हो रहे हैं, तो चीजें भी आसान हो रही. अजय देवगन कहते हैं कि शूटिंग के वक्त हम सुरक्षा का पूरा ख्याल रखते हैं, लेकिन इसमें जोखिम भी होता है. 

अजय देवगन की बातों से साफ है कि फिल्म स्टार एक सीन के लिए अपनी जान भी जोखिम में डाल देते हैं. पर्दे पर जो चीजें हमें आसान लगती हैं, रियल लाइफ में वो उतनी ही मुश्किल होती हैं. 'भोला' 30 मार्च को रिलीज हो रही है. देखने जा रहे हैं ना?

 

Advertisement
Advertisement