सलमान खान की फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' के मेकर्स इन दिनों गानों को रिलीज करने में लगे हैं. 'विघ्नहर्ता' की अभूतपूर्व सफलता के बाद अब 'भाई का बर्थडे' गाने को रिलीज किए जाने की तैयारी हो गई है. ये गाना 1 नवंबर को रिलीज होने वाला है. गाने का टीजर ट्रेलर सामने आ गया है.
इस गाने को फिल्म में एक गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे आयुष शर्मा पर फिल्माया गया है. आयुष गिरोह के एक लीडर का जन्मदिन मना रहे हैं. इसमें आयुष के देसी डांस मूव्स के साथ इस दिन को देसी अंदाज में मनाया जा रहा है.
Save your date for #BhaiKaBirthday on 1st Novemberhttps://t.co/Bb24Z0gJNc#AayushSharma @MahimaMakwana_ @manjrekarmahesh @SKFilmsOfficial @ZeeStudios_ @ravibasrur #HiteshModak @SajidMusicKhan #NitinRaikwar @mudassarkhan1 @ZeeMusicCompany @ZeeCinema @Zee5India
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) October 30, 2021
कोरियोग्राफर मुदस्सर द्वारा कोरियोग्राफ किए गए डांस मूव्स के साथ, 'भाई का बर्थडे' के विसुअल खूबसूरत लग रहे हैं. ये निस्संदेह फैंस के लिए एक ट्रीट होगी. गाने का म्यूजिक बहुत आकर्षक लग रहा है. डांस नंबर देश में आने वाले बर्थडे पार्टियों की शान बनने के लिए तैयार है. गाने के वीडियो में पुलिसवाले बने सलमान खान का अपना रौब नजर आ रहा है.
मन्नत पहुंचे आर्यन खान, सोशल मीडिया पर फैंस ने किया स्वागत, बोले- Welcome Home Prince
यह गाना 1 नवंबर को रिलीज होगा. गाने के रिलीज होने पर आयुष जयपुर राजमंदिर सिंगल-स्क्रीन थियेटर का दौरा करेंगे, जो भारत के सबसे बड़े सिंगल-स्क्रीन थिएटर में से एक है. वहां आयुष अपने सभी प्रशंसकों से मिलेंगे, जिनका जन्मदिन नवंबर में आता है. गाने को हितेश मोदक ने कंपोज किया है. बैकग्राउंड वोकल्स साजिद खान ने दिए है. रवि बसरूर द्वारा एडिशनल प्रोग्रामिंग के साथ कोरियोग्राफी मुदस्सर ने की है.
फिल्म Antim की शूटिंग के वक्त कैंसर से जूझ रहे थे Mahesh Manjrekar, घटा 35kg वजन
फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' के ट्रेलर को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया को देखते हुए, दर्शक सिनेमाघरों में फिल्म को देखने के लिए उत्सुक हैं. ये फिल्म 26 नवंबर को जी स्टूडियो द्वारा दुनिया भर में रिलीज होगी. सलमान खान, आयुष शर्मा और महिमा मकवाना स्टारर 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' महेश मांजरेकर द्वारा निर्देशित, सलमा खान द्वारा निर्मित और सलमान खान फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत की गई है.