लगता है डायरेक्टर अयान मुखर्जी ब्रह्मास्त्र 2 सीरियल के रूप में बना रहे हैं. अरे नहीं, ये तो शालीन भनोट (Shalin Bhanot) का नया टीवी शो 'बेकाबू' है. 'बिग बॉस 16' में हिस्सा लेकर सुर्खियां बटोरने वाले एक्टर शालीन भनोट जल्द ही एकता कपूर के नए फैंटसी सीरियल 'बेकाबू' के साथ छोटे पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. अपने शो का हिस्सा शालीन को बनाने का ऐलान प्रोड्यूसर ने बिग बॉस के फिनाले पर किया था. अब इस शो का प्रोमो सामने आ गया है.
शालीन के शो का प्रोमो रिलीज
सीरियल 'बेकाबू' में शालीन भनोट के साथ 'इश्क सुभानअल्लाह' फेम एक्ट्रेस ईशा सिंह हैं. ये फैंटसी शो सुपरनैचुरल शक्तियां रखने वाले दो लोगों पर आधारित है. इसमें शालीन भनोट एक राक्षस के रोल में दिखाई देंगे. वहीं ईशा सिंह परी की भूमिका अदा कर रही हैं. शो के प्रोमो ने रिलीज के साथ फैंस को काफी खुश कर दिया है. लेकिन राक्षस और परी की इस प्रेम कहानी के प्रोमो को देखकर रणबीर कपूर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की याद भी आ रही है.
शालीन भनोट और ईशा सिंह 'बेकाबू' में एक दूसरे के प्यार में पड़ते नजर आएंगे. दोनों को एक दूसरे का मुकाबला करना है. प्रोमो में राक्षस लोक को रोकने और उसका प्रभाव धरती से खत्म करने के लिए धरती पर एक परी उतरेगी. जब राक्षस और परी की शक्तियां आपस में टकराएंगी तो पूरी कायनात 'बेकाबू' हो जाएगी.
'बेकाबू' का प्रोमो वीडियो देखने के बाद फैंस इसकी जमकर तारीफें कर रहे हैं. कुछ यूजर्स को प्रोमो का वीएफएक्स पसंद आ रहा है. तो कुछ का कहना है कि शालीन इस शो के लिए अच्छी चॉइस नहीं हैं. एक यूजर ने लिखा, 'बिग बॉस 16 के बाकी कंटेस्टेंट्स केवल बाइट दे रहे हैं. यहां शालीन का पूरा एक सीरियल आ चुका है. दूसरे ने लिखा, 'इसके लिए शालीन ही मिला था? कुशाल टंडन ज्यादा अच्छा काम कर सकता था. ये सीरियल मैं नहीं देखूंगी.'
शालीन भनोट के सीरियल 'बेकाबू' की रिलीज डेट अभी नहीं आई है. खबर है कि इस शो में टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी और एक्टर जैन इमाम भी नजर आएंगे. हालांकि दोनों कैमियो अपीयरेन्स देंगे. लेकिन इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है.