सुपरस्टार रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' का चर्चा हर तरफ है. संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म में एक पिता और बेटे की कहानी है. रणबीर का किरदार अपने पापा को इतना प्यार करता है कि जब उनपर हमला होता है तो वो कसम खाता है कि हमला करने वाले का 'अपने हाथ से गला काटूंगा'. और फिल्म देखने वाले जान चुके हैं कि वो अपनी इस कसम को बड़े भयानक तरीके से पूरा भी करता है.
'एनिमल' में रणबीर के काम की जमकर तारीफ हो रही है. अपने किरदार को उन्होंने जिस तरह का इमोशन दिया है वो जनता को काफी पसंद आया. बॉक्स ऑफिस पर तो 'एनिमल' ब्लॉकबस्टर हो ही चुकी है, लेकिन पॉप कल्चर में भी इसपर बने मीम्स और कंटेंट से काफी एंटरटेनमेंट का माहौल है.
रणबीर के साथ-साथ फिल्म के विलेन बॉबी देओल भी काफी मजेदार मीम्स का मुद्दा बने हुए हैं. लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर 'पापा के प्यार में दुश्मन पर गुस्साए हीरो' का एक नया क्लिप वायरल हो गया है. और इस क्लिप में रणबीर कपूर के रियल पापा, स्वर्गीय एक्टर ऋषि कपूर नजर आ रहे हैं.
'एनिमल के पापा'
'मेरे बाप का कोई अपमान कर दे और मैं बर्दाश्त कर लूं... ये मुझसे कभी नहीं होगा' वायरल क्लिप में ऋषि कपूर जब ये डायलॉग बोलते हैं, तो देखते ही 'एनिमल' फिल्म के रणबीर कपूर की इमेज दिमाग में आ जाती है. एक सोशल मीडिया यूजर ने इंस्टाग्राम पर ये क्लिप शेयर की है जिसे हजारों लोग देख चुके हैं.
ये क्लिप फिल्म 1975 में आई फिल्म 'जिंदा दिल' का है जिसमें रणबीर के मम्मी-पापा, ऋषि कपूर और नीतू कपूर (तब नीतू सिंह) ने काम किया था. हालांकि, वायरल क्लिप में ऋषि के साथ जो एक्ट्रेस हैं उनका नाम जहीरा है. मशहूर एक्टर प्राण ने इस फिल्म में आर्मी से रिटायर्ड एक आदमी का किरदार निभाया था, जिसके दो बेटे थे, बड़े बेटे को वो बहुत प्यार करता था, लेकिन छोटा बेटा उसे कुछ खासा पसंद नहीं था. ऋषि साहब ने फिल्म में इसी छोटे बेटे, अरुण का किरदार निभाया था. देखें ये क्लिप:
'जिन्दा दिल' फिल्म के इस क्लिप में ऋषि का किरदार अपने पिता को लेकर उतना ही इमोशनल नजर आ रहा है, जितना 'एनिमल' में रणबीर का किरदार अपने पिता बलबीर सिंह के लिए है. ये मजेदार एंगल लोगों को इस क्लिप तक खींच रहा है.
'एनिमल' ने की धुआंधार कमाई
रणबीर कपूर की फिल्म रिलीज के दिन से ही थिएटर्स में जमकर कमाई कर रही है. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 'एनिमल' अबतक 850 करोड़ रुपये से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है और तेजी से 900 करोड़ का लैंडमार्क पार करने की तरफ बढ़ रही है.