scorecardresearch
 

Baby John Trailer: एक्शन में वरुण धवन, जैकी श्रॉफ का शाॅकिंग लुक, सलमान को देखा?

3 मिनट 6 सेकेंड के इस ट्रेलर में वरुण ने इतनी मारपीट-खून खराबा और तूफानी एक्शन किया है, जितना कि पिछली किसी फिल्म में नहीं किया होगा. बेबी जॉन वरुण की पहली पैन इंडिया फिल्म होने के साथ-साथ फुल ऑन एक्शन वाली भी पहली फिल्म होगी.

Advertisement
X
बेबी जॉन ट्रेलर: वरुण धवन, जैकी श्रॉफ
बेबी जॉन ट्रेलर: वरुण धवन, जैकी श्रॉफ

पुष्पा 2 द रूल के बाद वरुण धवन की पहली पैन इंडिया फिल्म फैंस को अमेज करने के लिए तैयार है. वायलेंस और खून खराबे से भरपूर वरुण की फिल्म बेबी जॉन का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में ना सिर्फ वरुण बल्कि जैकी श्रॉफ भी धमाका करते दिखेंगे. लेकिन मेकर्स ने असली क्रिसमस गिफ्ट सलमान खान के जरिए दिया है. 

चॉकलेटी बॉय से माचो मैन बने वरुण

3 मिनट 6 सेकेंड के इस ट्रेलर में वरुण ने इतनी मारपीट-खून खराबा और तूफानी एक्शन किया है, जितना कि पिछली किसी फिल्म में नहीं किया होगा. वरुण की ये पहली पैन इंडिया फिल्म होने के साथ-साथ फुल ऑन एक्शन वाली भी पहली फिल्म होगी. वरुण इस फिल्म से अपनी चॉकलेटी इमेज को तोड़ने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. 

ट्रेलर की शुरुआत वरुण के इंट्रोडक्शन से होती है, जहां वो बच्ची से बात करते हुए दिखते हैं और बताया जाता है कि वो रॉबिन हुड किस्म के इंसान हैं. अच्छे लोगों के लिए भगवान, और बुरे लोगों के लिए वो हैवान है, उसका नाम है- बेबी जॉन. वो एक आटा गूंथने वाला मासूम इंसान भी है, वो बदमाशों की कुटाई कर देने वाला खतरनाक भी है. बेबी जॉन एक पुलिस वाला है जिसके साथ एक खुंखार विलेन जैकी श्रॉफ ने कुछ बुरा किया है. ट्रेलर से पता चलता है कि उसके परिवार के साथ एक हादसा हुआ है जिसने उसे और वायलेंट बना दिया है. 

Advertisement

दमदार एलिमेंट जोड़ते जैकी

जैकी श्रॉफ के लुक ने अलग ही अमेजिंग फैक्टर ऐड किया है. जैकी साबित करते हैं कि वो कितने वर्सेटाइल हैं. सिंघम अगेन के बाद वो दूसरी बार विलेनियस अवतार लिए बेबी जॉन में नजर आए हैं, जो फैंस के दिलों पर छाप छोड़ने में कामयाब रहा है. इनके अलावा ट्रेलर में वामिका गब्बी, कीर्ति सुरेश और सान्या मल्होत्रा को भी जगह मिली है. 

सलमान की आंखें ही काफी हैं

लेकिन ट्रेलर का सरप्राइज फैक्टर सलमान खान का कैमियो है, जो लास्ट में दो सेकेंड के लिए दिखे, वो भी पूरा नहीं. फिर भी उनके चाहने वालों ने उन्हें उनकी आंखों से पहचान लिया. सलमान का ट्रेलर के एंड में मेरी क्रिसमस बोलना ही फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. ये सरप्राइज फैक्टर फिल्म के लिए कमाल साबित हो सकता है.

ट्विस्टेड रीमेक है बेबी जॉन 

यूं तो ट्रेलर लोगों को खूब पसंद आ रहा है लेकिन एक तबका ऐसा भी है जो इन मासी फिल्मों से तंग आ चुका है. एनिमल के बाद से ही वायलेंट फिल्मों की भरमार लग गई है. हर फिल्म में हीरो का लार्जर देन लाइफ किरदार, हजारों लोगों को मार गिराने देने की काबिलियत नकली सी लगने लगी है. जैसे एक होड़ है जिसमें सब बहे जा रहे हैं. इस बीच बेबी जॉन अपनी कितनी जगह बना पाती है देखना दिलचस्प होगा. 

Advertisement

'जवान' डायरेक्टर एटली की ये फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वो खुद बता चुके हैं कि ये उन्हीं की फिल्म थेरी का रीमेक है, लेकिन इसमें एक बड़ा ट्विस्ट होगा. ओरिजिनल फिल्म में थलपति विजय, समांथा रुथ प्रभु और एमी जैक्सन लीड रोल में थे.

देखें ट्रेलर...

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement