scorecardresearch
 

अनुष्का शर्मा ने शेयर की पापा संग विराट की तस्वीरें, कहा "दुनिया के सबसे अच्छे पिता"

अनुष्का शर्मा अपने पिता के काफी करीब हैं और वे अक्सर अपने पापा संग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. आज फादर्स डे के खास मौके पर अनुष्का ने कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें उनके पिता अजय कुमार शर्मा दिखाई दे रहे हैं. इसी के साथ दिलचस्प बात तो यह है कि क्रिकेटर विराट कोहली का यह पहला फादर्स डे भी है.

Advertisement
X
विराट कोहली-अनुष्का शर्मा-अजय शर्मा
विराट कोहली-अनुष्का शर्मा-अजय शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फादर्स डे पर अनुष्का ने शेयर की तस्वीरें
  • विराट और पिता को बताया बेटी के लिए सबसे अच्छा पिता

अनुष्का शर्मा अपने पिता के काफी करीब हैं और वे अक्सर अपने पापा संग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. आज फादर्स डे के खास मौके पर अनुष्का ने कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें उनके पिता अजय कुमार शर्मा दिखाई दे रहे हैं. इसी के साथ दिलचस्प बात तो यह है की क्रिकेटर विराट कोहली का यह पहला फादर्स डे भी है. इसे और भी खास बनाते हुए, अनुष्का ने उन दोनों के लिए शुभकामनाएं दी है और उन्हें 'सर्वश्रेष्ठ पिता' का टाइटल दिया है.

फादर डे पर अनुष्का ने शेयर की तस्वीरें 

अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर काफी सारी तस्वीरें साझा की हैं. पहली फोटो में अनुष्का अपने पिता संग बैठी दिखाई दे रही हैं. उनकी इस थ्रोबैक में उन्हें मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है. एक अन्य पोस्ट में उन्होंने विराट संग अपनी पिक्चर शेयर की है जिसमें वे दोनों बीच पर खड़े पोज देते नजर आ रहे हैं. उनकी ये तस्वीर पिछले साल की लगती है. जब क्रिकेटर आईपीएल के लिए UAE गए थे. तस्वीर में अनुष्का का बेबी बंप भी साफ नजर आ रहा है.

तीसरी और आखिरी तस्वीर की बात करें तो विराट और अनुष्का के पिता को एक साथ देखा जा सकता है. तस्वीर में विराट दोनों के जूतों की तरह इशारा करते दिख रहे हैं. पोस्ट को शेयर करते हुए अनुष्का ने कैप्शन में लिखा, "दो सबसे अनुकरणीय पुरुष जो मुझे मिले हैं. इनसे मुझे भरपूर प्यार और अनुग्रह मिला है. वे एक बेटी के लिए सबसे अच्छा पिता हैं."

Advertisement

प्रेग्नेंसी के बाद नीना गुप्ता ने क्यों किसी और से नहीं की शादी? बताई वजह

इन सितारों ने शेयर किया पोस्ट 
अनुष्का के अलावा, कई अन्य हस्तियों ने इस खास दिन पर अपने पिता को शुभकामनाएं दीं, जिसमें करीना कपूर खान और करण जौहर से लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी और यहां तक ​​कि अनिल कपूर तक शामिल हैं. आपको बता दें इन लोगों ने अपने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियो शेयर कर प्यार बरसाया है.

आपको बता दें कि इस साल की शुरुआत में मदर्स डे पर विराट ने वामिका की एक झलक शेयर कर अनुष्का को विश किया था. उन्होंने लिखा था, एक बच्चे का जन्म होते देखना बेहद दिल दहलाने वाला, एकदम अविश्वसनीय और बेहतरीन एक्सपीरियंस है, जो एक इंसान को हो सकता है. वो देखने के बाद आपको महिलाओं की असली ताकत और दिव्यता का पता चलता है, साथ ही समझ आता है कि भगवान ने उनके अंदर एक जिंदगी क्यों बनाई. क्योंकि वो हम मर्दों से ज्यादा कहीं ज्यादा ताकतवर हैं."

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

जब काइली को Kiss करने के बाद लड़के ने किया होठों पर कमेंट, बना बिलियनेयर बनने की वजह

विराट कोहली ने आगे लिखा, ''महिला दिवस की शुभकामनाएं मेरी जिंदगी की सबसे दयालु और शक्तिशाली महिला को और उसको जो बड़ी होकर बिल्कुल अपनी मां जैसी बनेगी. और साथ ही दुनिया की सभी बेहतरीन महिलाओं को भी महिला दिवस की शुभकामनाएं.'' कटरीना कैफ, वाणी कपूर, बिपाशा बसु, यजुवेंद्र चहल संग अन्य ने विराट के इस पोस्ट पर र‍िएक्ट किया."

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement