
रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा की फिल्म 'बैंड बाजा बारात' के 10 साल पूरे हो चुके हैं. डायरेक्टर मनीष शर्मा की यह फिल्म 10 दिसंबर 2010 को रिलीज हुई थी. बैंड बाजा बारात से रणवीर सिंह ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था, तो वहीं अनुष्का शर्मा की यह दूसरी फिल्म थी. इसके 10 साल पूरे होने पर अनुष्का शर्मा और रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है.
रणवीर-अनुष्का ने सेलिब्रेट किए फिल्म के 10 साल
अनुष्का शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म बैंड बाजा बारात का एक वीडियो शेयर किया है. तो वहीं रणवीर सिंह ने भी अपने बॉलीवुड करियर के 10 साल पूरे होने पर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई फोटोज शेयर कीं. इस फिल्म में रणवीर सिंह ने दिल्ली के लड़के बिट्टू शर्मा और अनुष्का शर्मा ने श्रुति कक्कड़ की भूमिका निभाई थी. यह दोनों वेडिंग प्लानर थे, जिन्हें प्यार हो जाता है.
यश राज फिल्म्स के प्रोडक्शन में बनी बंद बाजा बारात को दर्शकों का खूब प्यार मिला था. इस मौके पर यशराज ने ऑफिशियल हैंडल से कुछ अनदेखे तो कुछ फेमस सीन्स को शेयर किया गया. इन्हीं सीन्स को अनुष्का ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर डाला.

वहीं रणवीर सिंह एक फिल्म थिएटर में नजर आए. उन्होंने अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''फिल्मों में मेरे 10 साल पूरे होने के सेलिब्रेशन के लिए यही सही था कि मैं इस सपनों से बने चैम्बर में वापस आ जाऊं. ये बेहतरीन था.''
बात करें फ्यूचर प्रोजेक्ट्स की तो रणवीर सिंह डायरेक्टर कबीर सिंह की फिल्म '83' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को 2020 में रिलीज होना था, जो कोरोना की वजह से नहीं हो पाया. फिल्म 83 में रणवीर सिंह क्रिकेटर कपिल देव के रोल में दिखाई देंगे.
अनुष्का शर्मा की बात करें तो वह इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं. वह साल जनवरी 2021 में अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी. अनुष्का शर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह अपने पहले बच्चे को जन्म देने के बाद जल्द काम पर लौटेंगी. 2020 में उन्होंने प्रोडक्शन पर ध्यान दिया है और पाताल लोक और बुलबुल जैसे प्रोजेक्ट्स से सुर्खियां बटोरीं.