scorecardresearch
 

सेना के सम्मान को दांव पर लगाना शर्मनाक, अनुपम खेर ने दिया ऋचा चड्ढा को जवाब

गलवान वैली को लेकर ऋचा चड्ढा का ट्वीट उनके लिए विवादों का सबब गया है. अक्षय कुमार के बाद अब अनुपम खेर ने ऋचा चड्ढा की बात को शर्मनाक बताया है. ऋचा चड्ढा को सोशल मीडिया पर काफी भारी निंदा का सामना करना पड़ा. इसके बाद उन्होंने सभी से माफी मांगी ली है.

Advertisement
X
अनुपम खेर, ऋचा चड्ढा
अनुपम खेर, ऋचा चड्ढा

गलवान वैली को लेकर ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) का ट्वीट उनके लिए विवादों का सबब गया है. ऋचा के ट्वीट की आलोचना लगातार हो रही है. अक्षय कुमार के बाद अब अनुपम खेर (Anupam Kher) ने भी ऋचा चड्ढा की बात को गलत बताया है. उन्होंने ट्वीट कर एक्ट्रेस की बात को शर्मनाक बताया है.

सेलेब्स ने की ऋचा की इंडिया

अनुपम खेर ने ऋचा चड्ढा के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, 'देश की बुराई करके कुछ लोगों के बीच लोकप्रिय होने की कोशिश करना कायर और छोटे लोगों का काम है. और सेना के सम्मान को दांव पर लगाना… इससे ज्यादा शर्मनाक और क्या हो सकता है.'

अनुपम के अलावा रवीना टंडन ने भी इसे लेकर ट्वीट किया है. एक ट्विटर यूजर को जवाब देते हुए रवीना ने लिखा, 'मैं इस बात से सहमत हूं. लोगों की अपनी राजनीतिक सोच और विचार होते हैं. लेकिन जब सेना, सीमा रेखा पर खड़े सैनिक, हमारे शहीद, उनकी और उनके परिवारवालों द्वारा दी गई कुर्बानी पर तंज और मजाक नहीं किया जाना चाहिए.'

सबसे पहले ऋचा चड्ढा की बात पर रिएक्शन अक्षय कुमार ने दिया था. अक्षय कुमार ने इस ट्वीट के जवाब में लिखा था, 'ये देखकर मुझे दुख हुआ. हमारी सेना की तरफ हमें कभी भी एहसानफरामोश नहीं होना चाहिए. वो हैं तो आज हम हैं.'

Advertisement

क्या है पूरा मामला?

गुरुवार को उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने अपने एक बयान में कहा था क‍ि भारतीय सेना, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी PoK को दोबारा हथियाने के लिए भारत सरकार द्वारा दिए गए आदेश को इंतजार कर रही है. उनकी इस बात पर जवाब देने वाली पहली सेलेब ऋचा चड्ढा ही थीं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, 'गलवान हैलो बोल रहा है.' इस ट्वीट का इशारा 2020 में हुए गलवान क्लैश की तरफ था.

उनकी इस बात के बाद हंगामा खड़ा हो गया था. ऋचा चड्ढा को सोशल मीडिया पर काफी भारी निंदा का सामना करना पड़ा. इसके बाद उन्होंने सभी से माफी मांगी थी. ऋचा ने एक बयान जारी कर कहा था कि उनका मकसद भारतीय सेना को आहत करना नहीं था.

ऋचा ने मांगी माफी

उन्होंने माफी मांगते हुए ट्वीट लिखा, 'मेरा मकसद कभी भी भारतीय सेना को आहत करना नहीं हो सकता, लेकिन जिन तीन शब्दों को विवादों में घसीटा जा रहा है, अगर उनसे किसी को भी दुख पहुंचा है तो मैं माफी चाहूंगी. मैं ये भी कहना चाहती हूं कि अगर जाने अनजाने में मेरे शब्दों ने फौज के मेरे भाइयों को आहत किया है तो इससे मुझे दुख हुआ है. मेरे नाना जी भी सेना का बड़ा हिस्सा रहे हैं.'

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement