
बुधवार की शाम सिनेमा के फैंस के लिए रोमांच भरी थी. इस शाम फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का प्रमोशनल इवेंट हुआ. इवेंट में प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ अमिताभ बच्चन भी शामिल हुए. अमिताभ का इवेंट में आना फैंस के लिए काफी सरप्राइज वाली बात थी. बिग बी पिछले कई सालों से मीडिया से बातचित और प्रमोशनल इवेंट्स में जाने से कतराते रहे हैं. लेकिन डायरेक्टर नाग अश्विन की फिल्म के लिए उन्होंने ऐसा नहीं किया. अपने ब्लॉग में बच्चन ने इसके पीछे का कारण भी बताया है.
अमिताभ ने बताया इवेंट में जाने का कारण
इवेंट के कुछ घंटों के बाद अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में बताया कि वो आखिर क्यों 'कल्कि 2898 एडी' के प्रमोशनल इवेंट का हिस्सा बने थे. उन्होंने कहा कि प्रोडक्शन हाउस वैजयंती मूवीज के प्रोड्यूसर इसके पीछे का बड़ा कारण हैं. अमिताभ ने लिखा, 'मैं प्रमोशनल कामों से कतराता हूं. लेकिन सबसे नम्र प्रोडक्शन टीम के लिए... वो भी वो टीम जिसे हेड की बेटियां चला रही हैं. यही तर्क पर्सनल चॉइस से आगे है. मेकर और डायरेक्टर के विजन का हिस्सा बनना, उनकी बेहतरीन और अलग सोच का हिस्सा बनना, इसके बारे में मैंने न तो कभी सोचा था और न ही कभी इसके करीब आया था.'
'कल्कि' के प्रमोशनल इवेंट से अमिताभ बच्चन ने कुछ फोटोज भी शेयर की है. इसमें से एक फोटो में उन्हें प्रभास से हाथ मिलाते देखा जा सकता है. दूसरी में वो दीपिका पादुकोण की स्टेज पर चढ़ने में मदद कर रहे हैं. तीसरी में उन्हें पूरी टीम के साथ पोज करते देखा जा सकता है. उनके साथ प्रभास और दीपिका के अलावा प्रोडक्शन टीम की सदस्य और एक्टर कमल हासन हैं.



बिग बी ने छुए प्रोड्यूसर के पैर
इवेंट के दौरान अमिताभ बच्चन ने 'कल्कि' के प्रोड्यूसर अश्विनी दत्त के पैर भी छुए थे. बिग बी ने कहा था कि अश्विनी 'सबसे सिंपल और नम्र इंसान' हैं, जिनसे वो मिले हैं. उन्होंने कहा, 'जब भी आप सेट पर होते हैं, वो हमेशा सेट पर सबसे पहले पहुंचते हैं. वो एयरपोर्ट पर आपको रिसीव करने आते हैं. जब कभी भी हम कोई ऐसा काम कर रहे हो जो इन्हों लगे नहीं करना चाहिए क्योंकि तकलीफ होगी, वो बोलते हैं कि उनसे स्टंट मत करवाओ या फिर आपने सावधानी बरती या नहीं? उनकी तरह कोई नहीं सोचता. आपका बहुत शुक्रिया सर.'
नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का ट्रेलर कुछ दिन पहले रिलीज हुआ था. इसमें काशी की कहानी को देखा गया था, जिसपर शाश्वत चटर्जी का किरदार राज करता है. भविष्यवाणी होती है कि एक बच्चे का जन्म होने वाला है, जो उसके राज को खत्म करेगा. इस बच्चे को दीपिका पादुकोण का किरदार जन्म देगा. ऐसे में राजा, दीपिका के किरदार के सिर पर इनाम रखता है. फिल्म में अमिताभ, अश्वत्थामा के किरदार में हैं. वहीं प्रभास बाउंटी हंटर बने हैं. सुपरस्टार कमल हासन इसमें अहम रोल निभाते दिखेंगे.